महापौर एवं नगर आयुक्त ने महान पर्व छठ पूजा को लेकर घाटों की सफाई का लिया जायज़ा। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर ! नगर निगम महापौर अनिता राम एवं नगर आयुक्त, के०डी प्रौज्जवल के द्वारा सशक्त स्थायी समिति सदस्य, वार्ड पार्षद, नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ शहर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया इस दौरान गंगा स्नान घाट, सहनी घाट, यादव घाट, बजरंगबली घाट, मदरसा घाट, रेलवे पुल घाट,लक्ष्मी टॉकिज घाट, जेपी सेंट्रल घाट, पिट्ठा घाट, नीम गली घाट, प्रसाद घाट, नचारी झा घाट इत्यादि घाटों का निरीक्षण किया। 



निरीक्षण के दौरान महापौर ने आवश्यकतानुसार मिट्टी भराव, पहुँच पथ, बैरकेडिंग, गहरे पानी का संकेत चिन्ह, चेंजिंग रूम, अस्थायी शौचालय इत्यादि का व्यवस्था ससमय कराने का निदेश दिया गया है,महापौर ने छठ घाटों की सफाई कार्य की प्रगति संतोषप्रद बताया है। 


नगर आयुक्त के द्वारा सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता ही सेवा अभियान के आलोक में छठ घाटों की विशेष सफाई एवं सभी घाटों पर पर्याप्त संख्या में घाटों एवं पहुँच पथ पर रौशनी की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। 


तथा सभी छठ घाटों की सफाई दिपावली पूर्व कराने का निदेश दिया गया। मौके पर वार्ड पार्षद अभिषेक कुमार, युवा समाजसेवी दीपू पोद्दार समेत कई लोग उपस्थित थे!

Previous Post Next Post