एक वर्ष पुराने नाबालिग लड़की के अपहरण के आरोपी को मुफस्सिल पुलिस ने दबोचा भेजा जेल। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर ! नाबालिग लड़की के अपहरण के एक वर्ष पुराने मामले में मुफ्फसिल थाना पुलिस ने एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया है। 



जिसकी पहचान बेझाडीह के विजय राउत के पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मुफ्फसिल थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि नाबालिग लड़की के अपहरण को लेकर उसकी मां के आवेदन पर मुफ्फसिल थाने में मामला दर्ज किया गया था। 


जिसमें उन्होंने अपहरण के साथ-साथ आरोपियों पर गाली-गलौज करते हुए धमकी देने का आरोप लगाया था। उन्होंने बताया था कि उनकी लड़की घर से कोचिंग में एडमिशन कराने के लिए निकली थी। 


जिसे नीतीश कुमार ने अपहरण कर लिया था और फोन कर उसने कहा था कि पुलिस के पास केस करने पर वह उनकी हत्या कर देगा। वहीं इस संबंध में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

Previous Post Next Post