मोहनपुर गोली कांड का पुलिस ने किया खुलासा एक अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार। Samastipur News

( झुन्नू बाबा )


समस्तीपुर !जमीनी विवाद को लेकर एक साजिश के तहत बीते 22 सिंतबर को संध्या-06:45 बजे अभियुक्त मुरारी कुमार एवं 02 अज्ञात अभियुक्तों द्वारा प्रोपर्टी डीलर गौरव मोहन पिता-इन्द्र मोहन प्रसाद, मोहनपुर, थाना-मुफ्फसिल, जिला-समसतीपुर को अपने दुकान पर खड़ा रहने के दौरान पिस्तौल से गोली फायर किया गया। 



घटनास्थल से अभियुक्त मुरारी कुमार पिता-संजीव कुमार, सा०-रूपसवाद, थाना बछवाड़ा, जिला-बेगूसराय को जख्मी अवस्था में एक अपाचे मोटरसाईकिल, 01 मोबाईल, एक अवैध पिस्तौल एवं 02 जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त घटना के संबंध में मुफ्फसिल थाना कांड स0-388/24 दर्ज हुआ है। 


एक प्रेसवार्ता कर एएसपी संजय कुमार पांडे ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक, सदर-1, समस्तीपुर के द्वारा थानाध्यक्ष, मुफ्फसिल पिंकी प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित एसआईटी टीम के द्वारा घटनास्थल से जप्त प्रदर्श, 


घटनास्थल तक पहुँचने के मार्ग में लगे सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन, तकनिकी साक्ष्य एवं गिरफ्तार अभियुक्त से पूछ-ताछ से पाया गया कि गौरव मोहन की हत्या करने की योजना थी। अपराधियों द्वारा सुनयोजित ढंग से पेशेवर अपराध शैली एवं पेशेवर तकनिकी शैली का प्रयोग किया गया है। इसमें साजिशकर्ता द्वारा घटना में पेशेवर अपराधियों का सहारा लिया गया।


यह भी तथ्य पाया गया है कि घटना कारित करने वाले का भी पूर्व से अपराधियों से संबंध रहा है। यह घटना ग्राम-मोहनपुर में जमीन विवाद, आपसी बटवारा एवं जमीन पर अपना-अपना ब दावा को लेकर अपराधियो का सहारा कारित किया गया है। 


पूर्व के भी कई घटनायें कारित हुए है। उन घटित घटनाओं के संर्दभ में इस घटना से जोड़ते हुए SIT टीम काम कर रही है।एसआईटी टीम के लगातार निगरानी, घटनास्थल से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभियुक्त रोहित कुमार झा पिता-खीलाड़ी झा, सा०-धकजरी, थाना-मंसूरचक, जिला-बेगुयसराय को घटना के लिए रेक्की में प्रयुक्त एक ग्लैमर मोटरसाईकिल, 


एक अवैध पिस्तौल (मैगजीन सहित), दो जिंदा कारतूस एवं एक मोबाईल के साथ विधिवत गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त रोहित कुमार झा स्वीकारोक्ति बयान में अपना अपराध स्वीकार किया गया है एवं घटना में शामिल अन्य अपराधियों के संबंध में बताया गया है। 


जिस संबंध में साक्ष्य संग्रह करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी टीम में शामिल पिंकी प्रसाद, थानध्यक्ष मुफ्फसिल राकेश शर्मा, अपर थानाध्यक्ष मुफ्फसिल, नितुन कुमार अनुसंधानकर्ता) राहुल कुमार रजक, मुफ्फसिल एवं अमित कुमार, तकनिकी शाखा शामिल थे!

Previous Post Next Post