झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! मिथिला क्षेत्र के आईजी राजेश कुमार गुरुवार को समस्तीपुर पहुंचे जहां उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद उन्होंने जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ जिले की विधि व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की।
मिली जानकारी के अनुसार समीक्षा बैठक में जिले में विधि व्यवस्था बनाए रखने एवं हत्या, लूट, बलात्कार, डकैती जैसे संगीन कांडों के त्वरित निष्पादन को लेकर उन्होंने आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने, शिकायतों का सीमा के अंदर निपटारा करने आदि का निर्देश दिया।
वहीं गश्ती के दौरान विशेष रूप से संदिग्धों पर नजर रखने का भी निर्देश दिया है। वहीं सभी थानाध्यक्ष को निर्देशित करते हुए कहा गया है कि पुलिस पदाधिकारी अपने कर्मियों के साथ 10 बजे से तीन बजे तक सड़क पर रहेंगे एवं पब्लिक से मिलने का समय 3 बजे से चार बजे तक, उन्होंने कहा कि रोड पर रहने के दौरान सभी बैंकों की निगरानी भी रखनी होगी!
मौके पर एसपी अशोक मिश्रा, एएसपी संजय कुमार पांडे, रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी, दलसिंहसराय डीएसपी विवेक कुमार शर्मा, पटोरी डीएसपी बीके मेधावी, एसडीपीओ 2 विजय महतो समेत दर्जनों पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे !