लंच के दौरान 2 बच्चों में मारपीट में एक की हुई थी मौत,
पुलिस ने कहा परिजनों ने थाना में आवेदन ही नहीं दिया
( झुन्नू बाबा )
समस्तीपुर ! जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव के स्कूल में दो बच्चों के बीच हुई मारपीट में एक बच्चे की मौत हो गई। मृतक बालक की पहचान सातंवी कक्षा का छात्र अमरनाथ कुमार के रूप में हुई है। घटना को बीते चार दिन हो गए लेकिन इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।
इस घटना के बाद स्कूल कैंपस में लोगों ने जमकर हंगामा किया था। मृतक बालक को लेकर न्याय की मांग की जा रही है। मामले को लेकर पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि परिजनों की तरफ से कोई आवेदन नहीं दी गई है।
मामले को लेकर एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि घटना को लेकर थाना में स्टेशन डायरी जरूर की गई है। लेकिन पीड़ित परिवार के पास कई बार पुलिस के जाने के बाद भी परिवार के लोगों ने लिखित आवेदन नहीं दिया है। प्रथिमिकी दर्ज नहीं होने के पीछे गांव में मामले को लेकर आपसी समझौता की बात बताई जा रही है। अस्पताल के सूत्रों का कहना है कि बच्चे की मौत फेफड़ों के पास हड्डी टूट कर नीचे चुभ जाने के कारण हुई है।
इस संबंध में मृतक का बड़ा भाई राजा ने बताया कि प्रथिमिकी को लेकर घर में मंथन चल रहा है। कानूनी राय मांगी जा रही है। विचार के बाद इस मामले में आगे बढ़ा जाएगा। इसको लेकर सामाजिक स्तर पर भी बात चल रही है।
बीते 15 अक्टूबर को खानपुर थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव स्थित उत्क्रमित मिडिल स्कूल में एमडीएम खाने के दौरान बैठने को लेकर सप्तम वर्ग के अमरनाथ का पंचम वर्ग के रिंकू कुमार के साथ विवाद हो गया था। लंच के बाद दोनों बच्चे बाहर सड़क पर आकर झगड़ने लगे। मारपीट की। इस घटना में अमरनाथ बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ा।
सूचना मिलने पर प्रिंसिपल द्वारा अमरनाथ को स्कूल कैंपस लाया गया। जब परिवार के लोगों को सूचना मिली तो परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। बच्चे को गांव के ही एक ग्रामीण चिकित्सक के यहां ले
गए। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बच्चे की मौत खबर सुनने के बाद परिजनों ने स्कूल के शिक्षक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा मचाया। इस मामले में पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा था।