मेकअप ज़ोन श्रृंगार शॉप का मेयर अनिता राम ने किया उद्घाटन। Samastipur News

  ( झुन्नू बाबा )


समस्तीपुर ! ज़िले के लोकप्रिय समाजसेवी सह पूर्व वार्ड पार्षद राहुल कुमार के नये प्रतिष्ठान मेकअप ज़ोन का नगर निगम की सभापति अनिता राम विधान परिषद सदस्य डॉ तरुण कुमार, ज़िला परिषद की सभापति खुशबू कुमारी, 



एवं पूर्व सांसद सह बिहार महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष अश्वमेघ देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया, मौके पर सभी मुख्य अतिथि का राहुल कुमार एवं उनकी पत्नी प्रीति प्रियंका ने बुके देकर सम्मानित किया, मौके पर ज़िले के प्रतिष्ठित डॉ राजीव कुमार मिश्रा, 



डॉ कनुप्रिया मिश्रा ने नये प्रतिष्ठान खोले जाने को लेकर राहुल कुमार एवं उनकी धर्म पत्नी प्रीति प्रियंका को बधाई देते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं! इस अवसर पर कमल किशोर, थॉमस रोबर्ट,सरदार मंजीत सिंह,


समाजसेवी रज़ीउल इस्लाम रिज्जु, पप्पू मस्तान, पूर्व मुखिया मनीष कुमार,संजीत कुमार कुशवाहा, सेवानिवृत्त प्राचार्य भूपनेश्वर राम, संजय गुप्ता, अशोक चौधरी, अनस रिज़वान, सरदार तरविंदर सिंह तारा,राजेश कुमार गाँधी,राकेश कुमार राज़,आदि दर्ज़नो गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे!

Previous Post Next Post