महिला से छिनतई मामले का पुलिस ने किया खुलासा एक गिरफ्तार। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर !  27.सिंतबर को मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के दुर्गा कुमारी पिता स्व० राम नारायण चौरसिया पो०-बथुआ बुजुर्ग थाना मुसरीघरारी जिला समस्तीपुर अपने भाई के साथ एसबीआई बैंकं शाखा मुसरीघरारी से 01 लाख रूपया निकालकर बैंग में रखकर मोटर साईकिल से घर जा रही थी।



 तभी मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के  बजाज एजेन्सी के सामने सडक पर विपरीत दिशा से आ रहे मोटर साईकिल पर सवार दो व्यक्ति इनके बैग को झपट्टा मारकर मुसरीघरारी चौक की तरफ भाग गये।


 इनके बैग में एक लाख रूपया, आधार कार्ड, ए०टी०एम० कार्ड, बैंक पासबुक तथा 04 वादिनी का पासपोर्ट साईज फाटो वादिनी द्वारा दिये गये आवदेन के आधार पर मुसरीघरारी थाना कांड सं0-127/24, दर्ज किया गया था! 


घटना के संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक,समस्तीपुर के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 1 द्वारा पुलिस निरीक्षक मुफ्फसिल, 


अंचल ताजपुर के द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीम द्वारा तकनीकी / मानवीय असूचना के आधार पर आवश्यक कारवाई करने का निर्देश दिया गया। उक्त निर्देश के आलोक में थानाध्यक्ष मुसरीघरारी एवं इनके टीम द्वारा पिन्टू पाण्डेय, 


उम्र 26 वर्ष पिता राजू पाण्डेय सा० घटारो थाना करताहा जिला वैशाली को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ से यह बात प्रकाश में आई कि ये पेशेवर तिवारी गिरोह फुलवड़िया जिला बेगूसराय का सक्रिय सदस्य है। 


इनके द्वारा घटना में संलिप्तता स्वीकार किया गया एवं घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों के संलिप्तता के संबंध में बताया गया। इनकी निशानदेही पर छिने गये निम्न समानों की भी बरामदगी की गई है। घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध साक्ष्य संकलन करते हुए अग्रिम कार्रवाई किया जा रहा है !

Previous Post Next Post