पैसे एवं प्रसिद्धि के आगे न भागें,लोगों को माफ़ करना सीखें ! एसपी। Samastipur SP Ashok Kumar Mishra


एसपी अशोक मिश्रा ने कम समय में जिलावासियों को आकर्षित किया है! कुलसचिव

                  ( झुन्नू बाबा )

समस्तीपुर ! डा राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में दीक्षारंभ कार्यक्रम में समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार मिश्रा ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि छात्रों को मोटिवेशन के लिए बाहर नहीं भागना चाहिये बल्कि अपने अंदर झांकना चाहिए। 



उन्होंने कहा कि आप जो काम भी कर रहे हैं उसमें मन लगाकर करें। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे पैसे और प्रसिद्धि के आगे न भागें और लोगों को माफ करना सीखें। मिल जुल कर आगे बढ़ना सीखें। पुलिस अधीक्षक श्री मिश्रा ने छात्रों के की सवालों के उत्तर भी दिया। 



इससे पहले विश्वविद्यालय में पुलिस अधीक्षक का स्वागत करते हुए कुलसचिव डॉ मृत्युंजय कुमार ने कहा कि श्री मिश्रा ने कम समय में अपनी प्रतिभा से सब लोगों को आकर्षित किया है। 


उन्होंने कहा कि पूसा विश्वविद्यालय दीक्षारंभ की जननी है और यहां से शुरू होने के बाद अब यह हर विश्वविद्यालय में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुलपति डॉ पी एस पांडेय के नेतृत्व में विश्वविद्यालय में छात्र हित में कई कदम उठाए जा रहे हैं। दीक्षारंभ भी उन्ही में से एक है। 


उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में शिक्षा और अनुसंधान का एक उत्कृष्ट माहौल तैयार हो गया है जिसके कारण विश्वविद्यालय के छात्र छात्राएं देश विदेश में नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने सब लोगों को विश्वविद्यालय की उपलब्धियों से भी अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन डॉ अंजनी कुमारी ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ विनीता सत्पथी ने किया। 


कार्यक्रम के दौरान डीन बेसिक साइंस डॉ अमरेश चंद्रा, डीन फिशरीज डॉ पी पी श्रीवास्तव, डीन इंजीनियरिंग डॉक्टर राम सुरेश वर्मा, डॉ रामदत्त, डॉ राकेश मणि शर्मा, डॉ महेश कुमार , डॉ शिवपूजन सिंह, सूचना पदाधिकारी डॉ कुमार राज्यवर्धन समेत विभिन्न वैज्ञानिक शिक्षक  पदाधिकारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे अतीत।

Previous Post Next Post