दिनदहाड़े भीड़भाड़ वाले इलाके में अपराधियों ने किराना दुकान में लूटपाट की घटना को दिया अंजाम। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

विरोध करने पर कर्मी को मारी गोली ईलाज़ को निजी अस्पताल में भर्ती

समस्तीपुर ! शुक्रवार को भीड़भाड़ वाले इलाके नगर थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार में चार अपराधियों के द्वारा राज कुमार गुप्ता के किराना दुकान में पीछे के रास्ते से प्रवेश कर लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया जाता है



 इसी बीच इसका विरोध करने पर दुकान के कर्मी अमलेश कुमार को अपराधियों के द्वारा गोली मारकर सभी फरार हो गया है, ज़ख़्मी कर्मी को स्थानीय लोगों के द्वारा एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है वही किराना दुकान के स्वामी भी ज़ख़्मी हो गए हैं,


 घटना की सुचना मिलते ही एएसपी संजय कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ पहुँच जाँच में जुट गए हैं, दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज़ को खंगाला जा रहा है! स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस प्रशासन के उदासीन रवैये के कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है, 



पुलिस के द्वारा गस्ती न होना भी एक बहुत बड़ा कारण है जिससे अपराधी बेलगाम हो गया है, इधर प्रेसवार्ता कर एएसपी संजय कुमार पांडे ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के गुदरी बजार स्थित राजकुमार गुप्ता पिता- लक्ष्मीनारायण गुप्ता सा०-गुदरी बजार, 


थाना-नगर, जिला- समस्तीपुर के किराना के दुकान पर तीन युवक आते है और दुकान के उपर स्थित प्रथम तल पर गृह स्वामी से बात करते है। बातचीत के दौरान गृह स्वामी नीचे उतरने के लिए हल्ला करते है, तब तीनों भागने लगते है। भागने के क्रम में सीढ़ी से नीचे उतरने के दौरान एक गोली भी फायर किया जाता है।



 फायर गोली दुकान के स्टाफ अमलेश कुमार पिता-रामकुमार राय सा०-लोहागिर थाना-उजियारपुर, जिला-समस्तीपुर को लगती है। गोली से जख्मी होने के कारण अमलेश कुमार सदर अस्पताल, सम्सतीपुर में इलाजरत है। जख्मी की स्थिति सामान्य है।


 गृह स्वामी द्वारा किसी प्रकार का लूट-पाट की बात नहीं बतायी गयी है।भागने के क्रम में तीनों अपराधकर्मी में से एक का पिस्तौल लड्डुलाल स्वीट्स के पास गिरने एवं एक गोली भी फायर होने की बात प्रकाश में आयी है। घटनस्थल (राजकुमार गुप्ता के घर) पर एफएसएल टीम के द्वारा पहुँचकर फायर गोली का खोखा बरामद किया गया है। 


अन्य साक्ष्य संग्रह किया जा रहा है। राजकुमार गुप्ता के घर एवं लड्डुलाल स्वीट्स के आसपास में लगे  सीसीटीवी कैमरा के अवलोकन से दोनों जगह समान अपराधकर्मी पाये गये है।पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों अपराधकर्मियों को चिन्हित किया गया है। विशेष टीम गठित कर संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। स्थिति समान्य है। सभी तथ्यों पर विश्लेषण कर विधि-सम्मत/अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Previous Post Next Post