झुन्नू बाबा
समस्तीपुर लाल कोठी में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय कराटे बालक अंदर-14 खेल प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हो गया।
खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन समस्तीपुर के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में पटना की टीम के खिलाड़ियों का वर्चस्व कायम रहा। इस टीम ने पूरी प्रतियोगिता में विभिन्न भार वर्ग में पांच गोल एवं तीन सिल्वर मेडल के साथ सर्वाधिक आठ मेडल जीतकर पहला स्थान तालिका में हासिल किया ।
बेगूसराय दो गोल्ड,एक ब्रॉन्ज मेडल के साथ दूसरे स्थान पर रहा।बैठक खेल समाप्ति के पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह में प्रभारी जिला खेल पदाधिकारी- सह- आयोजन सचिव आकाश एवं प्रशिक्षु वरीय उप समाहर्ता अंजली सिंह ने संयुक्त रूप से सभी खिलाड़ियों को गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रॉन्ज मेडल पहनाकर प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कृत किया।
इससे पूर्व जिला खेल पदाधिकारी ने प्रतियोगिता को सफलतापुर संपन्न कराने को लेकर सभी तकनीकी पदाधिकारी एवं व्यवस्था में लगे शिक्षकों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया ।कार्यक्रम का संचालक उच्च विद्यालय कर्पूरीग्राम के शिक्षक सुमित कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन डीएसओ आकाश ने किया।
पूरी प्रतियोगिता के सभी मैचों में चीफ रेफरी पटना के राम सिंह यादव, नालंदा के राकेश राज, पटना के हर्ष कुमार, प्रवीण कुमार सिंह ।आकाश कुमार, वीरेंद्र कुमार सिंह वैशाली के रवि कुमार ने निर्णायक भूमिका निभाई।