झूठे मुकदमे में जेल गये सहदेव साह को 7 वर्ष के बाद न्यायालय ने किया बरी। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर !ज़िले के विद्यापति नगर थाना कांड संख्या32/2016 के मुख्य अभियुक्त सहदेव शाह ग्राम महनार जिला वैशाली को  माननीय न्यायालय  



एडीजे 5 सोने लाल रजक समस्तीपुर के द्वारा बरी कर दिया गया है यह लगभग 7 सालों से न्यायिक हिरासत में जेल में थे ! 


इनको झूठ मुकदमा में  राजनीतिक प्रतिस्पर्धा के कारण फसाया गया था!जेल से रिहा होते ही उन्होंने कहा कि मुझे न्यायालय में आस्था था कि एक न एक दिन मुझे न्यायालय से इंसाफ जरूर मिलेगा, 


उनके कोर्ट से बरी कर दिये जाने से उनके परिवार एवं शुभ चिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई है!

Previous Post Next Post