झुन्नू बाबा
समस्तीपुर !ज़िले के विद्यापति नगर थाना कांड संख्या32/2016 के मुख्य अभियुक्त सहदेव शाह ग्राम महनार जिला वैशाली को माननीय न्यायालय
एडीजे 5 सोने लाल रजक समस्तीपुर के द्वारा बरी कर दिया गया है यह लगभग 7 सालों से न्यायिक हिरासत में जेल में थे !
इनको झूठ मुकदमा में राजनीतिक प्रतिस्पर्धा के कारण फसाया गया था!जेल से रिहा होते ही उन्होंने कहा कि मुझे न्यायालय में आस्था था कि एक न एक दिन मुझे न्यायालय से इंसाफ जरूर मिलेगा,
उनके कोर्ट से बरी कर दिये जाने से उनके परिवार एवं शुभ चिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई है!