जदयू कार्यालय प्रभारी सुबोध कुमार सिंह ने ज़िला प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार को ज़िले की समस्या से कराया अवगत। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर ! जदयू के कार्यालय प्रभारी ने सरकार के द्वारा जिले में चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाएँ में जिला की आम जनता के द्वारा आ रही शिकायत की ओर ध्यान आकृष्ट ! समस्तीपुर जिला समाहरणालय से कुछ कदम की दूरी पर सरकारी बस पड़ाव है, 



जहाँ से प्रतिदिन निर्धारित समयानुसार बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसें अलग-अलग गंतव्य स्थानों के लिए खुलती है। इस बस पड़ाव में यात्रियों की सुविधा हेतु एक भवन का भी निर्माण की किया हुआ है, जिसमें निगम प्रशासन के द्वारा स्क्रैव रखे होने के कारण बरसात या खराब मौसम में जिला के यात्रियों को काफी असुविधा होती है।


 मैं नगर निगम प्रशासन से जानना चाहता हूँ कि किस आदेश के तहत अपना स्क्रैव सरकारी बस पड़ाव में अवस्थित भवन में रखे हुए है। अगर अवैधरूप से रखा गया है तो कब तक खाली करवाने की कृपा करेंगे ? ! 2-जनवितरण प्रणाली की दुकान एवं मध्यान भोजन हेतु विद्यालयों में एफसीआई के द्वारा खद्यान की आपुर्ति की जाती है।


 आम जनता एवं विद्यलायों से शिकायतें मिलती रहती है कि निर्धारित मानक के अनुरूप खद्यान की गुणवत्तापूर्ण आपुर्ति नहीं होती है। जिस कारण जिला के आम जनता एवं विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों को सही ढंग से सरकार के द्वारा दी जा रही गुणवतापूर्ण सुविधा का लाभ नहीं मिल पाता है। 


विद्यालय में आपुर्ति करने वाले संबेदकों एवं जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों से पूछे जाने पर कहा जाता है कि एफसीआई के द्वारा जैसा आपूर्ति की जाती है वहीं आम जनता एवं विद्यालयों को आपुर्ति की जाती है


 एवं वजन कम होने की वजह भी एफसीआई के द्वारा की गई आपुर्ति को ही बतायी जाती है। इसकी सक्षम प्राधिकार से जाँच कराने की कृपा करेगें ?! 3-समस्तीपुर जिला मुख्यालय में निर्वाध रूप से बहने वाली बुढ़ी गढ़क नदी से संबंधित कुछ बाते मंत्री जी के संज्ञान में लाना चाहता हूँ।


 नदी के बांध किनारे पेटी में अनेक व्यवसायिक एवं आवासीय भवनों का निर्माण बिना हो रहा है। यह अगर नियमों के अनुकुल है तब तो ठीक है। अगर नियमों / प्रवाधानों के विपरीत है तो इस तरह के निर्माण पर विधिसंगत कार्रवाई कब तक की जाएगी !

Previous Post Next Post