( झुन्नू बाबा )
समस्तीपुर/मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड कार्यालय के पीछे गोढ़ी टोला में कचड़ी खरीद रही एक महिला से झपट्टा मार बाइक सवार बदमाशो ने झोला में रखें 50 हजार रुपया छीनकर फरार हो गया.जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.
घटना के संदर्भ में पीड़िता तेतारपुर पंचायत के दूध कारोबारी वीरेंद्र कुमार के पत्नी बबिता देवी सह ग्राम कचहरी के सचिव ने बताया गया है की थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित सेंट्रल बैंक से 50 हजार रुपया निकासी की थी.
और मदूदाबाद बाजार में सब्जी खरीद कर प्रखंड कार्यालय के पीछे कचरी खरीद रही थी.इसी बीच अज्ञात बाइक सवार दो बदमाश झोला में रखें 50 हजार रुपया कैश मोबाइल पास बुक पैन कार्ड और आधार कार्ड लेकर फरार हो गया.
घटना की सूचना पर पहुंची मोहिउद्दीननगर एसआई अमानुआल्ह खान के नेतृत्व में पुलिस आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुटी है.वही थाना अध्यक्ष गौरव प्रसाद ने बताया कि पुलिस घटना के बाद छानबीन में जुट गई है.स्थानीय लोगों ने बताया कि पूजा का समय है पर इसके बावजूद पुलिस की गस्ती नही होने से बदमाशों के हौसले बुलंद हैं!