मुफस्सिल थाना पर दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक। Samastipur News

      ( झुन्नू बाबा )


समस्तीपुर : मुफस्सिल थानाघ्यक्ष पिंकी प्रसाद की अध्यक्षता में गुरूवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। इसमें नवरात्र का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से क्षेत्र में संपन्न कराने को लेकर लोगों के साथ विचार-विमर्श किया गया।



 बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने दुर्गापूजा कमेटी के सदस्य, स्थानीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोगों से क्षेत्र में नवरात्र का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में सहयोग की अपील की।


 कहा नवरात्र में पूजा पंडाल व चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहेंगे। ताकि, श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।  बैठक में उपस्थित गणमान्य लोगों ने पुलिस प्रशासन को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।


 मौके पर उप प्रमुख राजेश कुमार, मनीष कुमार, शाहनवाज़ हसीब, वार्ड पार्षद शम्भू राय, ललन पाठक, संजीव कुमार, राम उचित राय, रंजीत कुमार रंजन, अजय कुमार राम, संतोष राम, एवं दीपक सम्राट आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे!

Previous Post Next Post