झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! जिलाधिकारी समस्तीपुर रोशन कुशवाहा के द्वारा बुधवार को शिवाजीनगर प्रखंड -सह -अंचल कार्यालय एवं खानपुर प्रखंड -सह -अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। गया।
निरीक्षण के क्रम में सर्वप्रथम जिलाधिकारी समस्तीपुर द्वारा प्रखंड शिवाजीनगर स्थित विभिन्न कार्यालय यथा प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय ,बाल विकास परियोजना कार्यालय ,आपूर्ति कार्यालय सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यालयों का निरीक्षण किया गया एवं सभी संबंधित पदाधिकारियों को आम जनता से जुड़े मामलों के त्वरित एवं पारदर्शी पूर्ण तरीके से निष्पादन हेतु निर्देशित दिया गया ।
इसके अतिरिक्त शिवाजी नगर स्थित नवनिर्मित प्रखंड -सह- अंचल कार्यालय की जानकारी प्राप्त की गई तथा शीघ्रातिशीघ्र नवनिर्मित प्रखंड -सह-अंचल कार्यालय से संबंधित मामलों का निपटारा करते हुए भवन स्थानांतरण की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया ।
इसके पश्चात खानपुर प्रखंड अंतर्गत प्रखंड कार्यालय ,अंचल कार्यालय आपूर्ति कार्यालय ,बाल विकास परियोजना कार्यालय सहित सभी प्रखंड स्तरीय कार्यालय का निरीक्षण किया गया एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।