ज़िले के 102 एम्बुलेंस कर्मी बीती रात से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए। Samastipur News


झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर ! नई सेवा प्रदाता कंपनी में समायोजन नहीं होने व पूर्व के बकाये के भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर जिले के 102 एंबुलेंस कर्मी 20 अक्टूबर की मध्य रात्रि से हड़ताल पर चले गए हैं। 



इसको लेकर जिले के सभी एंबुलेंस कर्मियों की रविवार को सदर अस्पताल में एक बैठक हुई। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना जाता है तो वह सभी 20 अक्टूबर के मध्य रात्रि के बाद हड़ताल पर चले गए हैं। 



सिविल सर्जन को दिए पत्र में एंबुलेंस कर्मियों ने कहा है कि कई बार एंबुलेंस सेवा प्रदाता का कंपनियां चेंज हुई, लेकिन उन लोगों को कभी भी बर्खास्त नहीं किया गया। नई सेवा प्रदाता कम्पनी प्रतिनिधियों के द्वारा स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि पूर्व के कंपनी के द्वारा निर्गत एंबुलेंस वाहन पर कार्यरत कर्मचारियों को अभी नहीं रखा जाएगा।


 इसको लेकर एंबुलेंस कर्मियों ने कहा है कि जब तक सभी एंबुलेंस कर्मियों का एक महीने का वेतन व ईएसआई कब भुगतान नहीं किया जाता है, तब तक नहीं एंबुलेंस सेवा प्रदाता कंपनी को एंबुलेंस हैंड ओवर नहीं किया जाएगा। 


बैठक में एंबुलेंस कर्मियों ने जिले में कार्यरत सभी 274 कर्मियों के नए कंपनी में समायोजन के साथ वेतनमान निर्धारित करने, एंबुलेंस हैंड ओवर से पूर्व बकाया राशि का भुगतान करने, 


साथ ही समायोजन के बाद कर्मियों से कार्य अवधि एवं वेतनमान के संबंध में लिखित रूप से सूचित करने की मांग की है। अगर उनकी मांगों को नहीं माना जाता है तो सभी एंबुलेंस कर्मी एंबुलेंस को अस्पताल में खड़ा कर हड़ताल पर चले जाएंगे।

Previous Post Next Post