झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! डा राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में दीक्षारंभ के तीसरे दिन सुपर थर्टी के संस्थापक और पूर्व पुलिस महानिदेशक अभयानंद ने छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि दीक्षांत तो उन्होंने सुना था लेकिन दीक्षारंभ की शुरुआत पूसा विश्वविद्यालय से हुई है
यह जानकर उन्हें गर्व हो रहा है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के इतिहास के विषय में उन्हें की नई जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों का कृषि के विकास में अहम योगदान है। श्री अभयानंद ने छात्रों के की प्रश्नों का उत्तर दिया और उन्हें पढ़ने पढ़ाने के नये संकल्पनाओं के विषय में भी विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि अच्छा शिक्षक वो होता है जो छात्रों को कभी सही उत्तर नहीं देता है बल्कि उन्हें सही उत्तर खोजने की प्रेरणा देता है। अध्यक्षीय भाषण देते हुए कुलपति डॉ पी एस पांडेय ने कहा कि उनका प्रयास है कि छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों के प्रख्यात विशेषज्ञों से अपने विचारों के आदान प्रदान करने का मौका मिले और वे उनसे अपनी समस्याओं के बारे में बात करें और प्रेरणा लें ।
उन्होंने कहा कि दीक्षारंभ कार्यक्रम चार साल के पाठ्यक्रम की नींव है और वे नींव को मजबूत करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस पंद्रह दिन के कार्यक्रम में वे छात्रों में छुपे प्रतिभा को बाहर निकाल कर उन्हें मूर्त रूप देने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के सभी नये छात्र छात्राएं सुबह से ही उनके साथ योग की शुरुआत करते हैं जो सबके लिए प्रेरणादायक है।
कुलपति डॉ पांडेय ने अभयानंद जी की पत्नी को भी विश्वविद्यालय में आने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि उनका मायका इसी क्षेत्र में है। कुलसचिव डा मृत्युंजय कुमार ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया और श्री अभयानंद जी से अनुरोध किया कि वे विश्वविद्यालय के केंद्रीय विद्यालय तथा कैंपस पब्लिक स्कूल के छात्रों के लिए एक दो दिन का समय निकालकर उनका मार्गदर्शन करें।
निदेशक शिक्षा डा उमाकांत बेहरा ने धन्यवाद ज्ञापन किया जबकि डॉ अंजनी कुमारी ने कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन किया। दीक्षारंभ कार्यक्रम में साहित्य, संगीत पेंटिंग आदि के विशेषज्ञों को भी आमंत्रित किया गया है और वे अपने अनुभव के बारे में छात्रों से प्रतिदिन चर्चा कर रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान डीन पीजीसीए डॉ मयंक राय , डीन बेसिक साइंस डॉ अमरेश चंद्रा डीन इंजीनियरिंग डॉक्टर राम सुरेश वर्मा, निदेशक बीज डी के राय, नियंत्रक डॉ पी के झा, डॉ महेश कुमार, डॉ राकेश मणि शर्मा, सूचना पदाधिकारी डॉ कुमार राज्यवर्धन समेत विभिन्न शिक्षक वैज्ञानिक पदाधिकारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।