झुन्नू बाबा
समस्तीपुर : खेल विभाग बिहार सरकार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण व जिला प्रशासन समस्तीपुर के संयुक्त तत्वाधान में शहर के लाल कोठी परिसर में खेले जा रहे तीन दिवसीय राज्य स्तरीय विद्यालय अंडर 14 बालक वर्ग कराटे प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों का उत्साह चरम पर रहा.
जहां बेगूसराय, दरभंगा, पटना, नालंदा के खिलाड़ियों ने भिन्न-भिन्न वेट कैटेगरी में आका (लाल) व आओ (ब्लू) की जर्सी में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतने का गौरव हासिल किया. बुधवार को खेले गये अंडर 20 वेट कैटेगरी में बेगूसराय के बिट्टू कुमार ने कोई भी प्रतिदिन खिलाड़ी नहीं होने के कारण इस भार वर्ग में इन्हें गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया.
वहीं 20 से 25 किलो भार वर्ग में बेगूसराय के अभिषेक कुमार ने मुजफ्फरपुर के दिव्यांश वर्मा को 6-3 से पराजित कर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. मुजफ्फरपुर के दिव्यांश को सिल्वर मेडल एवं जमुई के मोहम्मद फारूक को ब्रोंज मेडल से संतोष करना पड़ा. इसी तरह 30 से 35 किलोग्राम भार वर्ग में दरभंगा के मोहित कुमार, पटना के मेहनाज अली सिवान के अभिमन्यु एवं ईस्ट चंपारण की सूरज कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया.
इधर, 35 से 40 किलोग्राम भार वर्ग में पटना के आदित्य राज ने नालंदा के मो. आतिफ हुसैन को हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. जबकि आतीफ को सिल्वर व वैशाली के उपलक्ष कुमार एवं मुजफ्फरपुर के मो. साकिब सुल्तान अंसारी को संयुक्त रूप से ब्रोंज मेडल से संतोष करना पड़ा. वहीं 55 से 60 केजी भार वर्ग में वैशाली के आयुष राज, पटना के आदित्य राज एंव दरभंगा के जीत राज व बांका के रितिक राज ने गोल्ड, सिल्वर व ब्रोंज मेडल अपने नाम किया.
इसी तरह 60 से अधिक वेट कैटेगरी में नालंदा के आर्यन राज ने गोल्ड मेडल, पटना के रॉन मुखर्जी ने सिल्वर मेडल, वैशाली के यथार्थ मनीरूप एवं बांका के यश कुमार ने संयुक्त रूप से ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. मौके पर जिला खेल पदाधिकारी आकाश, कार्यालय सहायक वरुण कुमार सिंह, सुभीत कुमार सिंह, राजीव तिवारी, विनय कुमार ने संयुक्त रूप से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रॉन्ज मेडल व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया.
चीफ रेफरी राम सिंह यादव, राकेश राज, हर्ष कुमार, प्रवीण कुमार सिंह, आकाश कुमार, वीरेंद्र कुमार सिंह व रवि कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई. मौके पर निखिल कुमार, विग्नेश कुमार, राम कुमार, सुधाकर राय, अंशु कुमार सिन्हा, बृजेश झा आदि थे.