( झुन्नू बाबा )
समस्तीपुर ! मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के छतौना पंचायत के डढ़िया रामकृष्णपुर के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 135 पर नियमित टीकाकरण के चौथे डोज का टीका लेने के बाद एक डेढ़ साल के बच्चे की तबीयत खराब होने के बाद उसकी मौत हो गई।
इस घटना से आक्रोशित लोगों ने आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंच कर स्वास्थ्य कर्मियों और एंबुलेंस चालक को बंधक बना लिया। वहीं सूचना पर पहुंची मुफ्फसिल पुलिस के द्वारा आक्रोशित लोगों को किसी तरह से समझा-बुझाकर मामला शांत कराया गया और बंधकों को मुक्त कराया गया।
इसके बाद शव को जब्त कर पुलिस पोस्टमार्टम करने की प्रक्रिया में जुट गई थी। मृत बच्चे की पहचान डढ़िया रामकृष्णपुर वार्ड नंबर 15 के सोनू कुमार के पुत्र आशीष कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद लगभग एक-डेढ़ घंटे तक आक्रोशित लोगों ने आंगनबाड़ी केंद्र को घेर कर रखा हुआ था।
हालांकि इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट की घटना की कोई सूचना नहीं है। वहीं इस घटना के बाद बच्चे के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ था और सभी दहाड़े मारकर रो रहे थे। वही इस मामले को लेकर एएसपी संजय कुमार पांडे ने एक एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वह इस घटना की जाँच कराकर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करेंगे!