झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! जिलाधिकारी समस्तीपुर रोशन कुशवाहा के द्वारा दिनांक 3 नवंबर को आयोजित एशियाई महिला हॉकी चैंपियनशिप 2024/ 25 के ट्रॉफी गौरव यात्रा का आयोजन से संबंधित की जा रही तैयारी की समीक्षा बैठक अपने कार्यालय वेश्म में की गई।
विदित हो कि एशियाई महिला हॉकी चैंपियनशिप 2024- 25 के ट्रॉफी गौरव यात्रा जो बिहार के विभिन्न जिलों में जाएगी समस्तीपुर में इसके आगमन की तिथि दिनांक 3. 11.2024 को 8:00 पूर्वाह्न निर्धारित है ,इसके लिए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा प्रतिनियुक्त 24 व्यक्ति ,पुलिस बल, दंडाधिकारी 20 स्थानीय महिला खिलाड़ी,25 शारीरिक शिक्षक तथा पदाधिकारी गण के भाग लेने की संभावना है।
इस संबंध में जिलाधिकारी समस्तीपुर द्वारा जिला खेल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि समारोह स्थल का चयन एवं अन्य आवश्यक तैयारी ससमय करना सुनिश्चित कर लेंगे, पुलिस व्यवस्था के लिए पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय को निर्देश दिया गया, परिवहन के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी एवं चिकित्सा हेतु सिविल सर्जन को यात्रा के दौरान समारोह स्थल पर एक एंबुलेंस चिकित्सा एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया ।
साफ सफाई हेतु नगर आयुक्त नगर निगम को निर्देश दिया गया और प्रचार प्रसार हेतु जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया ।जिलाधिकारी महोदय द्वारा इस कार्यक्रम के लिए नोडल पदाधिकारी नगर आयुक्त समस्तीपुर को बनाया गया एवं निर्देश दिया गया कि अपने पर्यवेक्षण में सभी कार्यक्रम को सुचारू रूप से कराना संपन्न करेंगे।
बैठक में अपर समाहर्ता समस्तीपुरअजय कुमार तिवारी, उप विकास आयुक्त समस्तीपुर संदीप शेखर प्रियदर्शी ,नगर आयुक्त समस्तीपुर केडी प्रज्वल ,अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर दिलीप कुमार, जिला खेल पदाधिकारी समस्तीपुर आकाश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रजनीश कुमार राय, ज़िला परिवहन पदाधिकारी विवेक चंद्र पटेल सहित विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित थे।