कड़ी मेहनत लगन निष्ठा से फर्स से फलक तक पहुंचे हैँ
उनके कार्य से प्रभावित होकर बिहार के राज्यपाल ने भी किया सम्मानित
( झुन्नू बाबा )
समस्तीपुर! बिहार के समस्तीपुर ज़िलें के उजियारपुर प्रखंड के एक छोटे से गाँव कमला के एक गरीब परिवार मे जन्म लिए राम श्रेष्ट साहनी के पुत्र राजू साहनी, गरीबी मे रहते हुए उनके पिता ने उनकी प्राथमिक शिक्षा गाँव के सरकारी विद्यालय मे कराई, पर घर के हालात ठीक नहीं रहने के कारण मजदूरी करने चले गए आसाम वहाँ जाकर उन्होंने मज़दूरी की और उनके मन मे प्रारम्भ से ही जीवन मे कुछ बड़ा करने की सोच थी,
इसी कड़ी मे उन्होंने दिन रात मेहनत लगन निष्ठा से कार्य करते हुए उन्होंने अपना एक अलग मुकाम हासिल करते हुए अपनी अलग पहचान बनाई, साथ ही साथ उन्होंने समाज के गरीबों के लिए कई कल्याणकारी योजना चलाया जिससे उनको कई समाजिक सांगठनों ने उनके कार्य से प्रभावित होकर उनके द्वारा किये गए कार्यों के लिए उन्हें सम्मानित भी किया जाने लगा!
बतादे की 12 दिसंबर वर्ष 2000 को बिहार से गुवाहाटी में प्रवेश किया इसके बाद जीवन संघर्ष से लड़ने लगे सात रुपया प्रति दिन मजदूरी कर अपना लक्ष्य पाने के लिए संघर्ष चालू किया मां कामाख्या देवी का आशीर्वाद से कड़ी मेहनत लगन से आगे का रास्ता खुलता चला गया वर्ष 2018 ई में गुवाहाटी में सौरव इंडस्ट्री नामक फेवर ब्लॉक फैक्ट्री खोल कर लगभग 80 लोगों को रोजगार दिया गया
देखते देखते बिहार के समस्तीपुर ज़िलें के उजियारपुर प्रखंड के सैदपुर ज़ाहिद गाँव मे सौरव इंडस्ट्री फेवर ब्लॉक फैक्ट्री की मार्च के महीने स्थापित किया गया आज वहां भी लगभग 50 लोगों को रोजगार दिया गया।
8 साल पहले भगवानपुर कमला पंचायत के वार्ड 9 में हुए अग्निकांड में लगभग 110 घर जलकर राख हो गया था उसमें संपूर्ण व्यवस्था किया गया जैसे कि खाना पानी कपड़ा सहित बर्तन वितरण का कार्य किया गया।
साथ ही 2024 में कर्पूरी जयंती के शुभ अवसर पर समस्तीपुर रेलवे स्टेशन रात्रि 12 से कंबल वितरण सुबह करीब 4 बजे तक किया गया था साथ ही उजियारपुर ब्लॉक प्रखंड के किसान भवन के पास 10000 कंबल वितरण किया गया जिसमें उजियारपुर प्रखंड के गरीब परिवार के लोगों को बुलाकर कंबल बितरण किया गया
बहुत सारे गरीब परिवार की लड़की को शादी में सहायता करते आ रहे हैं साथ ही गरीब परिवार में कभी-कभी किन्ही को मृत्यु हो जाने पर उसमें भी सभी प्रकार से सहायता करते आ रहे हैं आसाम में गरीब तबके के बच्चे को पढ़ने के लिए पांच कमरा का स्कूल निर्माण किया गया इस अवसर पर आसाम एक्सीलेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया
दिसपुर गुवाहाटी में एवं 33 सरकारी स्कूल में वाटर कूलर मशीन लगाया गया इस उपलक्ष में विद्यापति चेतना समिति के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप में दिसपुर गुवाहाटी से सहायता सामग्री नेपाल में जाकर वितरण किया गया इस अवसर पर प्रथम खबर न्यूज़ चैनल के द्वारा अवार्ड और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया दिसपुर गुवाहाटी स्थित मां कामाख्या देवी मंदिर में प्रत्येक जून महीना में अंम्बुवासी मेला के दौरान पिछले 2011 से
लगातार विशाल अमृत भंडार का आयोजन करते आ रहे हैं इस नेक कामों को देखते हुए असम के चर्चित न्यूज़ चैनल आसाम स्टॉक के द्वारा प्रशस्ति पत्र सराय जापी गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया हर साल बरसात के मौसम में गांव शहर पानी से जल मग्न हो जाता है उसमें सहायता सामग्री वितरण किया जाता है पूर्व गुवाहाटी बिहू सम्मेलन के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र बुके देकर सम्मानित किया गया फ्री मेडिकल चेकअप कैंप प्रत्येक एक महीना आयोजित किया जाता है
इस उपलक्ष में गुरुद्वारा साहब गुवाहाटी द्वारा प्रशस्ति पत्र बुके देकर सम्मानित किया गया 2001 ई से छठ पूजा में लगातार लाइट की व्यवस्था और 2022 ई में छठ पूजा के उपलक्ष पर भगवानपुर कमल पंचायत में छठ घाट पर टावर लाइट सज्जा साउंड प्रोग्राम सहित साफ सफाई की संपूर्ण व्यवस्था किया गया था 2023 में भी लाइटिंग साफ सफाई सांउड सिस्टम सांस्कृतिक कार्यक्रम टावर लाइट सज्जा का उत्तम व्यवस्था किया जा रहा है
2024 में छठ पूजा के अवसर पर भगवानपुर कमला पंचायत के सभी 14 वार्ड में लाइटिंग स्नान घर साफ सफाई के साथ बेहतर पैमाने पर सजावट एवं सुर्य देव एवं छठी मईया के 15 मुर्तियां घाट पर स्थापना के साथ ही संस्कृति कार्यक्रम किया जा रहा है लगभग 8 किलोमीटर दूरी तक है
वहीं उजियारपुर प्रखंड मुख्यालय से सटे रायपुर पंचायत वार्ड 3 में अवस्थित शिव मंदिर के पास पोखर में छठी मैया की आशीर्वाद से छठवर्ती मां बहन के छठ घाट पर आने जाने बैठने के लिए 20/20 साइज का पंडाल जिसमें 50 कुर्सी व्यवस्था तथा शिव पार्वती मंदिर का लाइट सजावट साउंड प्रोग्राम कर टावर लाइटिंग 20 स्नान घर चारों तरफ पोखर के दो किलोमीटर सड़क किनारे लाइट का संपूर्ण व्यवस्था किया जा रहा है
एवं आठ जगहों पर गेट का निर्माण किया गया जा रहा है इस छठ घाट को देख रेख हरेन्द्र साहनी एवं रायपुर पंचायत के सभी वार्ड पार्षद व पंचायत के पंच के देख रेख में हो रहा है यही नहीं पड़ोरिया पंचायत में भी सभी छठ घाट पर लाइट एवं साफ सफाई स्नान घर टावर लाइट सज्जा की संपूर्ण व्यवस्था किया गया है जो लगभग 3 किलोमीटर दूरी तक है परोरिया पंचायत के मुखिया जी मनोज साह एवं प्रभात कुंवर जी के सहयोग से व्यवस्था किया जा रहा है
बिहार में गरीबों के प्रति आस्था रखने वाले युवा समाजसेवी भाई राजू साहनी को एक न्यूज़ पेपर के द्वारा 27 सितंबर 2024 को पटना के मौर्या होटल में आयोजित कार्यक्रम जिसमें मुख्य अतिथि बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आले॔कर के द्वारा रतन उत्तर बिहार से सम्मानित किया गया!
आज के युवा पीड़ियों को राजू साहनी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए कड़ी मेहनत लगन और पूरी निष्ठा से कार्य करते हुए अपने जीवन मे बदलाव लाते हुए कुछ कर गुजरने की प्रेरणा के साथ समाज को बदलते हुए समाज हित मे कार्य करने की जरुरत है!