यूपी की रहने वाली एक शिक्षक की 5 साल की पुत्री से रेप का प्रयास, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

आरोपी ने कहा साजिश के तहत फसाया गया 

समस्तीपुर जिले के शिवाजी नगर थाना क्षेत्र के एक गांव में यूपी की रहने वाली एक महिला शिक्षक के 5 साल की पुत्री से एक शिक्षक ने ही रेप का प्रयास किया ।महिला शिक्षक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक रामरतन शाह को गिरफ्तार कर लिया है।



 आरोपी शिक्षक और पीड़ित बच्चे का गुरुवार को सदर अस्पताल में मेडिकल चेकअप कराया गया। ‌इस मामले में बच्ची के पिता के बयान पर शिवाजी नगर थाने में प्राथमिक की दर्ज की गई है। ‌घटना के संबंध में बताया गया है यूपी की रहने वाली महिला शिक्षक शिवाजी नगर के स्कूल में पोस्टेड है।


 वह शिवाजी नगर के ही रतन शाह नामक जो खुद 10 + 2 में शिक्षक है एवं कोचिंग का भी संचालन करता है उन्हीं के मकान में  अपने पति व पांच साल की पुत्री के साथ किराए के रूप में रहती थी। 


बुधवार को उसकी 5 साल की पुत्री छत से रोती हुई उसके पास पहुंचकर बताया कि उसके साथ रतन साह ने गलत करने का प्रयास किया इसके बाद महिला शिक्षक द्वारा मामले की जानकारी शिवाजी नगर पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची शिवाजी नगर की पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया।


 बताया गया है कि मामला सलटाने के लिए स्थानीय लोगों द्वारा काफी प्रयास किया गया। लेकिन इसके लिए महिला शिक्षक तैयार नहीं हुई । जिसके बाद इस मामले में प्राथमिक की दर्ज की गई है हालांकि दबाव को देखते हुए महिला शिक्षक ने आरोपी शिक्षक के मकान को भी तत्काल खाली कर दिया। 


बताया गया कि पुलिस की मौजूदगी में मकान खाली किया गया है। बताया गया है कि घटना के बाद यूपी की रहने वाली उक्त महिला शिक्षक और उसके पति काफी डरे सहमे हुए हैं मीडिया से भी उन्होंने साफ बात करने से इनकार कर दिया।


 पीड़ित शिक्षका का ऑफ़ द कैमरा कहना था कि जो आरोप था उन्होंने लिखित रूप से शिवाजी नगर पुलिस को दे दिया है अब कुछ भी नहीं कहना। उधर आरोपीय शिक्षक रामरतन शाह का कहना है कि जॉइनिंग के बाद उसके यहां उक्त शिक्षिका किराए के मकान में रहने के लिए आयी थी।


 फिर उसने मकान खाली कर दिया ।करीब एक महीना पूर्व पुनः उसे मकान में किराएदार के रूप में आई थी ।तब से उसका व्यवहार बदला बदला सा था ।वह कोचिंग का भी संचालन करते हैं काफी  स्टूडेंट है इसी को देखते हुए उन्हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है।


 रोसरा की डीएसपी सोनम कुमारी ने बताया कि महिला शिक्षक के आवेदन पर प्राथमिक की दर्ज कर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है दोनों को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है आरोपी को जेल भेजा जा रहा है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Previous Post Next Post