तीन दिवसीय अंडर 14 राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता डीएम ने किया उदघाटन। Samastipur News

  ( झुन्नू बाबा )


समस्तीपुर ! जिलाधिकारी समस्तीपुर रोशन कुशवाहा द्वारा लाल कोठी परिसर समस्तीपुर में दिनांक 22.10.2024 से 24.10. 2024 तक आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय अंडर-14 बालक कराटे खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ।इस अवसर पर जिलाधिकारी ,



समस्तीपुर के द्वारा बताया गया की समस्तीपुर में खेल में बहुत सारी संभावनाएं हैं सभी बच्चे पूरी मेहनत व लगन ईमानदारी से मेहनत करें तो निश्चित तौर पर राज्य /देश के कई प्लेटफार्म पर बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने अंडर- 14 बालक कराटे खेल प्रतियोगिता में भाग ले रहे युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की युवा खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ प्रतिस्पर्धा में भाग लेना चाहिए साथ ही खेल प्रतिभा को निखारने के लिए बिहार सरकार, 


खेल विभाग द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है उसका पूरा लाभ उठाना चाहिए ।इस दिशा उन्होंने जिला खेल पदाधिकारी एवं आयोजनकर्ताओ  को बाहर एवं दूसरे जिलों से आने वाले खिलाड़ियों सहित सभी प्रतिभागियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने ,


उनके आवासन, खान-पान एवं खेल मैदान की बेहतर से बेहतर व्यवस्था करने हेतु निर्देश दिया गया। मौके पर अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी, डीडीसी संदीप शेखर प्रियदर्शी, सिविल सर्जन डॉ एसके चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर दिलीप कुमार ,डीपीआरओ  रजनीश कुमार राय ,प्रभारी जिला खेल पदाधिकारी आकाश कुमार, राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त शिक्षक सौरव कुमार एवं परिक्ष्यमान वरीय उप समाहर्ता अंजली सिंह उपस्थित थे ।


इसके पश्चात शिक्षक श्री सुमित कुमार सिंह ने खेल भावना से खेलने  हेतु सभी खिलाड़ियों को शपथ दिलाई एवं  खेल के नियमों से सभी प्रतिभागियों को अवगत कराया गया । समस्तीपुर तथा नवादा जिले की टीम के साथ प्रदर्शनी मैच का आयोजन किया गया इसमें नवादा की टीम कर 4-2 से विजयी रही ।


विदित हो कि इस राज्य स्तरीय अंडर-14 बालक कराटे खेल प्रतियोगिता में 30 जिला के 180 खिलाड़ी विभिन्न भार वर्ग में भाग ले रहे हैं जो 20 से 25, 25 से 30 ,30 से 35,  35 से 40, 40 से 45, 45 से 50, 50 से 55, 55 से 60 एवं 60 से अधिक वेट कैटेगरी में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

Previous Post Next Post