झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! समाहरणालय समस्तीपुर में मंत्री ग्रामीण विकास विभाग -सह- प्रभारी मंत्री समस्तीपुर जिला श्रवण कुमार की अध्यक्षता में होने वाली 20 सूत्री की बैठक से संबंधित पूर्व के बैठक में दिये गये निदेशों के अनुपालन की समीक्षा जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा की गई एवं बैठक की तैयारियों का जायजा लिया गया।
उक्त बैठक में माननीय प्रभारी मंत्री महोदय के साथ भाग लेने हेतु गृह राज्य मंत्री, भारत सरकार नित्यानंद राय, राज्य मंत्री कृषि एवं किसान कल्याण ,भारत सरकार रामनाथ ठाकुर ,सांसद 40- खगड़िया लोकसभा क्षेत्र राजेश वर्मा, मंत्री ,जल संसाधन विभाग एवं संसदीय कार्य विभाग बिहार सरकार विजय कुमार चौधरी , मंत्री ,सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बिहार सरकार महेश्वर हजारी ,विधायक उजियारपुर आलोक कुमार मेहता , विधायक हसनपुर तेज प्रताप यादव, वारिसनगर अशोक कुमार,
समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, मोरवा रणविजय साहू , राजेश कुमार सिंह , अजय कुमार ,वीरेंद्र कुमार , सदस्य बिहार विधान परिषद डाॅ मदन मोहन झा ,सदस्य बिहार विधान परिषद डॉक्टर तरुण कुमार ,सर्वेश कुमार, देवेश कुमार, विधान परिषद मोहम्मद कारी सोहेब, अध्यक्ष जिला परिषद खुशबू कुमारी, महापौर नगर निगम समस्तीपुर अनीता राम, सभापति नगर परिषद रोसरा मीरा सिंह, सभापति नगर परिषद दलसिंहसराय आभा सुरेखा, सभापति नगर परिषद ताजपुर अनीता कुमारी, सभापति नगर परिषद पटोरी, प्रियंका सुमन ,अध्यक्ष नगर पंचायत मुसरीघरारी दिव्या कुमारी, अध्यक्ष नगर पंचायत सरायगंज ,पूजा कुमारी, अध्यक्ष नगर पंचायत सिंधिया मिंकु कुमारी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों को भाग लेने हेतु अनुरोध पत्र भेजा गया है।
20 सूत्री समीक्षा बैठक के बाद मंत्री ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ग्रामीण विकास विभाग के विभिन्न क्षेत्रों यथा मनरेगा, लोहिया स्वच्छ बिहार इत्यादि के अंतर्गत बेहतर कार्य करने वाले 20 कर्मियों को पुरस्कृत किया जाना है । तत्पश्चात मंत्री के द्वारा ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की अलग से समीक्षा बैठक की जानी है तथा सिमरिया भिंडी पंचायत कल्याणपुर में निर्मित घाट का उद्घाटन किया जाना है एवं विलेज ऑर्गेनाइजेशन भवन जीविका ,मनरेगा के तहत निर्मित भवन का उद्घाटन कार्य किया जाना है ।उपरोक्त सभी कार्य करने के लिए विभिन्न पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है जिसकी समीक्षा बैठक जिलाधिकारी समस्तीपुर द्वारा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में अपर समाहर्ता समस्तीपुर अजय कुमार तिवारी,उप विकास आयुक्त समस्तीपुर संदीप शेखर प्रियदर्शी ,नगर आयुक्त समस्तीपुर के डी प्रोज्ज्वल, जिला लोक शिकायत पदाधिकारीशशिकांत पासवान अनुमंडलाधिकारी सदर दिलीप कुमार,सिविल सर्जन डॉ संजय कुमार चौधरी, सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थें।