झुन्नू बाबा
साइकिल के साथ गाड़ी की चपेट में आया शख्स, बचने के लिए भागने लगा ड्राइवर
समस्तीपुर ! शनिवार को एक ट्रक ड्राइवर ने शव को 2 किलोमीटर तक घसीटा। इसी ट्रक की चपेट में आने से शख्स की मौत हुई थी। हादसे के बाद उसका शव और साइकिल ट्रक में ही फंस गए।
बताया जा रहा है कि हादसा रसीदपुर के पास हुआ था। ट्रक ड्राइवर शव को लेकर दलसिंहसराय के आरबी कॉलेज तक पहुंच गया। गांव वालों ने ट्रक के नीचे घसीटता हुआ शव देखा।
इसके बाद गाड़ी को रुकवाया गया। भीड़ को देखकर ड्राइवर भागने लगा। गांव वालों ने उसे पकड़ा। ड्राइवर की पहले जमकर पिटाई की फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। दलसिंहसराय पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि' रसीदपुर के पास साइकिल सवार गाड़ी से टकराया था। मैं डर गया, इसलिए भागने लगा। उसकी बॉडी गाड़ी में फंस गई। लोगों ने देखा और मुझे दलसिंहसराय में रोक लिया।'
फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। दलसिंहसराय पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है। दलसिंहसराय के डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने कहा कि 'शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल
भेजा गया है। अभी शव की पहचान नहीं हो पाई है। ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। घटना बेगूसराय के बछवारा थाना क्षेत्र में घटी थी।