( झुन्नू बाबा )
समस्तीपुर ! सोमवार को कर्पूरी सभागार समस्तीपुर में अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन राजेश सिंह ,अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण शशिकांत पासवान,
जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी तथा नजारत उपसमाहर्ता समस्तीपुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता ने सभी प्रतिभागियों को अग्रिम शुभकामना दी एवं अपने उद्घोषण में उन्होंने कहा कि ये कलाकार यहां से चयनित होकर राज स्तरीय युवा महोत्सव में जाएंगे और
पुनः वहां से राष्ट्रीय युवा महोत्सव में प्रतिभाग कर समस्तीपुर का नाम रोशन करेंगे, इसके लिए सभी निर्णायक मंडल एवं सभी प्रतिभागियों को अपना सर्वोत्तम पर परफॉर्मेंस देना होगा।
विदित हो कि युवा उत्सव में विभिन्न प्रकार की विधाओं यथा गायन, वादन ,शास्त्रीय संगीत, नृत्य, चित्रकला, मूर्तिकला इत्यादि का प्रदर्शन विभिन्न प्रतिभागियों द्वारा किया जाना है
इनमें से जो प्रतिभागी चयनित होंगे उन्हें राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा ।इस अवसर पर विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी तथा जिले भर से आए हुए प्रतिभागी, निर्णायक मंडल एवं प्रतिभागियों के अभिभावक गण इत्यादि उपस्थित थे।