अपराध की योजना बनाते 5 अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ दबोचा। Samastipur News

झुन्नू बाबा


समस्तीपुर ! बीती रात्रि में मुसरीघरारी थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिला की बड़ी संख्या में अपराधकर्मी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिये ग्राम हरपुर एलीथ वार्ड स०-44 एनएच 322 के पास कार एवं बाइक से इक्ट‌ठा हुए हैं। 



घटना के संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर के द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर- समस्तीपुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर तकनीकी मानवीय आसूचना के आधार पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। 


उक्त निर्देश के आलोक में थानाध्यक्ष मुसरीघरारी फैज़ुल अंसारी ने जब ग्राम हरपुर एलौध पहुँचे तो देखे कि एक उजला रंग के कार एवं एक बाइक से 07-08 की संख्या में अपराधकर्मी गमछी से


चेहरा ढककर किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। उक्त टीम के सदस्यों द्वारा त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए हरपुर एलीथ वार्ड स०-44 स्थित एसएच 322 के पास पहुंचकर घेराबंदी करते हुए कार में बैठे 05 अपराधकर्मी को टाटा पंच कार (BR33804227) एक देशी पिस्टल तीन जिंदा गोली -घटना में प्रयुक्त  मोबाईल एक पगड़िया दो खनती एक बड हथौड़ा के साथ विधिवत गिरफ्तार किया गया। 


बरामद समान को विधिवत जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया। गिरफ्तारी के पश्चात पूछताछ किया गया। एएसपी संजय कुमार पांडे ने प्रेसवार्ता कर बताया कि


पूछ-ताछ में उक्त अपराधकर्मियों ने अपना-अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताये कि ग्राम हरपुर एलीथ राजा राम शर्मा के साथ रतन कुमार चौधरी (पूर्व सरपंच) का कुछ दिनों से जमीन कब्जे को लेकर विवाद चल रहा है। 


कब्जा को लेकर दोनों के बीच कई बार तू-तू मैं-मैं गाली-गलौज एवं धमकी भी दिया गया था। इसी का बदला लेने एवं जमीन कब्जा करने के लिए रतन दास (पूर्व सरपंच) अपने कई अपराधियों के साथ हथियार से लैस होकर राजा राम शर्मा के घर में लूट-पाट करने एवं उसके साथ मरपीट हत्या करने के उद्देश्य से एकत्रित हुए थे। 


लेकिन घटना कारित करने के पूर्व ही पुलिस पहुँच गयी और गिरफ्तार कर लिया गया। सरपंच सहित अन्य तीन अपराधकमी मोटरसाईकिल एवं दौड़ कर भागने में सफल हो गये। 


छापेमारी के क्रम में पूर्व सरपंच रतन कुमार चौधरी की गिरफ्तारी की गई है एवं अन्य के गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि


गिरफ्तार अपराधियों में सत्यम कुमार झा उर्फ छोटू पिता अवधेश कुमार झा. लखनपट्टी  थाना-वारिसनगर वर्तमान पता लगुनिया सुर्यकंठ वार्ड स०-47, थाना-मुफ्फसिल, जिला-समस्तीपुर


सुजीत कुमार पिता-गणेश राय साठ-शीतलप‌ट्टी वार्ड स०-06, थाना-मुफ्फसिल, बाल कृष्ण झा पिता-अखिलेश कुमार झा सा-लखनप‌ट्टी वार्ड 04 थाना-मुफ्फसिल, 3 गोलू कुमार उर्फ अनंत पुष्कर पिता-मनोज कुमार झा सा०-लखनप‌ट्टी वार्ड स०-०9, थाना-मुफ्फसिल, समस्तीपुर सत्यम कुमार झा पिता-राजू कुमार झा सा० लखनप‌ट्टी वार्ड सं०-12. थाना मुफ्फसिल,रतन कुमार चौधरी (पूर्व सरपंच) पिता स्व० कृष्ण कुमार चौधरी, साठ-लगुनिया रघुकंट, थाना-मुफ्फसिल समस्तीपुर को गिरफ्तार किया गया है! छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी फैजुल अंसारी, थानाध्यक्ष मुसरीघरारी,

शैलेन्द्र कुमार, अपर थानाध्यक्ष मुसरीघरारी,सिकन्द्र कुमार, मुसरीघरारी थाना के अलावा अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे !

Previous Post Next Post