विकसित पंचायत विकसित भारत थीम पर एनजीओ फोरम की बैठक संपन्न। Samastipur News

 ( झुन्नू बाबा )


समस्तीपुर। पीरामल फाउंडेशन कार्यालय काशीपुर समस्तीपुर के सभागार में विकसित पंचायत विकसित भारत थीम पर एनजीओ फोरम की  बैठक आहूत की गई। समाज सुधार एवं सामाजिक उत्थान के लिए चल रहे विभिन्न कार्यों के बारे में सभी को अवगत कराये।



 पीरामल फाउंडेशन संस्था के कार्यक्रम प्रबंधक आदित्य कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।बैठक में पन्द्रह एनजीओ के प्रतिनिधि जिसमें  प्रगति आदर्श सेवा केंद्र  संस्थापक सचिव सह अधिवक्ता संजय कुमार बब्लू, जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के सचिव, सुरेंद्र कुमार, 


आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ,चेतना सामाजिक संस्था के अध्यक्ष डॉ मिथिलेश कुमार, अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन के समन्वयक ,ललित कुमार, यूनिक क्रिएटिव एजुकेशन सोसाइटी के प्रतिनिधि से प्रेम कुमार ,दूर देहात  


के प्रतिनिधि,पिंटू कुमार, टेरेसा सेवा संस्थान के सचिव अखिलेश सिंह , सिडो फाउंडेशन से राहुल कुमार झा, समाज निर्माण जन कल्याण समिति से पवन कुमार, एवं अमरकांत, संजना संकल्प फाउंडेशन से आरती कुमारी आदि संस्था नें इस अभिनव पहल को जरूरी बताया।केशव कुमार,


  अंजय कुमार एवं श्वेता नें अपनें उद्देश्य और आगामी कार्रवाई को प्रस्तुत किया। बैठक में विकसित पंचायत विकसित भारत थीम पर चर्चा किया गया एवं 2 अक्टूबर को होने वाले ग्राम सभा में हाइपर लोकल कोलैबोरेशन के तहत 


हाइपर लोकल चैनल के सहयोग से ग्राम सभा के सफल आयोजन हेतु विचार विमर्श किया गया।आगत अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन आदित्य कुमार ने किया।

Previous Post Next Post