स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जन जागरूकता अभियान का आयोजन। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

रेल मंडल ने किया गया वॉकथॉन का आयोजन

समस्तीपुर! मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय से रेलवे कॉलोनी तक "स्वच्छता ही सेवा" अभियान के तहत एक जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक करना था।



इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के अधिकारियों तथा कर्मियों स्काउट गाइड्स, और सेंट मेरी स्कूल के बच्चों ने सक्रिय भागीदारी की। जिसके राहत एक वॉकथॉन का आयोजन किया गया.


 अभियान की शुरुआत मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय से हुई और यह रेलवे कॉलोनी तक चला। इस दौरान प्रतिभागियों ने स्वच्छता के महत्व पर जोर देते हुए विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया।


अभियान के दौरान, लोगों को साफ-सफाई के महत्व के बारे में जानकारी दी गई और उन्हें अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया गया। स्काउट गाइड्स और सेंट मेरी स्कूल के बच्चों ने स्वच्छता संबंधी नारे लगाए और पोस्टर प्रदर्शित किए, जिससे लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ी।


मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा, "स्वच्छता ही सेवा अभियान का उद्देश्य न केवल हमारे आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखना है, बल्कि यह हमारे स्वास्थ्य और समाज की भलाई के लिए भी महत्वपूर्ण है। हमें इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी का सहयोग चाहिए।


इस जन जागरूकता अभियान के माध्यम से मंडल के रेल कर्मियों ने स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया और लोगों से अपील की कि वे स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं।

Previous Post Next Post