( झुन्नू बाबा )
समस्तीपुर नगर निगम के द्वारा नगर आयुक्त केडी प्रज्जवल की अध्यक्षता में दो महत्वपूर्ण स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कर्पूरी बस स्टैंड परिसर में स्वच्छता शपथ और जागरूकता अभियान,बस स्टैंड पर आयोजित कार्यक्रम में नगर आयुक्त ने बस और ऑटो चालकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
साथ ही सभी बसों और ऑटो रिक्शा पर "स्वच्छता एवं निर्मलता से परिपूर्ण नगर निगम, समस्तीपुर" के स्लोगन वाले स्टिकर लगाए गए। इस पहल का उद्देश्य न केवल चालकों में बल्कि यात्रियों में भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना था।
सभी चालकों ने शपथ ली कि वे अपने वाहनों को स्वच्छ रखेंगे और सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी नहीं फैलाएंगे।
वही दूसरा कार्यक्रम"एक पेड़, माँ के नाम" अभियान के तहत वृक्षारोपण,मोहनपुर रोड जमुअरी पुल के निकट डिवाइडर पर वृक्षारोपण का कार्य किया गया, जिसमें नगर आयुक्त सहित डिप्टी मेयर राम बालक पासवान सशक्त स्थायी समिति के सदस्य और नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।
.
"एक पेड़, माँ के नाम" पहल के तहत स्वच्छता और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस वृक्षारोपण से शहरवासियों को स्वच्छ पर्यावरण और हरियाली के महत्व का संदेश दिया गया।