एसपी विनय तिवारी का हुआ भव्य विदाई समारोह। Samastipur News

 विदाई समारोह में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साथ पहुँचे गणमान्यजन

                  ( झुन्नू बाबा )

समस्तीपुर! ज़िले के जाँबाज़ पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी का स्थानांतरण समस्तीपुर ज़िले से मुजफ्फरपुर रेल एसपी के रूप में हुआ है, शनिवार को ज़िले के ग़ज़राज पैलेस में ज़िले के पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा एक सम्मान सह विदाई समारोह आयोजित किया गया है, 



जिसमे पुलिस पदाधिकारियों के साथ साथ ज़िले के दर्जनों गणमान्य लोगों के द्वारा उन्हें शुभकामनाएं देते हुए लंबी दीर्घायु के लिए ईश्वर से प्राथना किया गया! इस मौके पर उन्होंने कहा कि इंसान हूँ मुझसे भी निर्णय लेते समय गलतियां हुई होगी तो आप सभी मुझे खुले मन से माफ़ कर दीजियेगा,


 इस मौके पर उन्होंने कहा कि मेरे दो साल के कार्यकाल में ज़िले के कई घटनाओं का मेरे सहयोगी पुलिस कर्मियों ने रिजल्ट देने में कोई कमी नहीं किया है, अपराधियों को दबोचने के लिए दिन रात मेहनत कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुँचाया,



 उन्होंने कहा कि मैं ज़िले के सभी थानों की कमान यंग पुलिस पदाशिकारियो को दिया है, उन्होंने कहा कि मैं तो इस ज़िले से जा रहा हूँ पर समस्तीपुर के लोगो के लिए मेरा हृदय हमेशा खुला रहेगा! इस अवसर पर अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी, उप विकास आयुक्त संदीप शेखर प्रियदर्शी,



 रोसड़ा अनुमंडल पदाधिकारी, सदर डीएसपी 2 विजय महतो, दलसिंहसराय डीएसपी विवेक कुमार शर्मा, पटोरी डीएसपी बीके मेधावी, रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी, मुख्यालय डीएसपी केके दिवाकर, यातायात डीएसपी आशिष राज, के अलावा दर्ज़नो पुलिस पदाधिकारियों के साथ साथ पशु प्रेमी महेंद्र प्रधान,


 डॉ निशांत कुमार, जदयू के जिला कार्यालय प्रभारी सुबोध कुमार सिंह, तनिष्क के अनिरूद्ध कुमार, युवा समाजसेवी सह पूर्व वार्ड पार्षद राहुल कुमार, एजाजुल हक नन्हे, सुमन कुमार, आदि मौजूद थे, विदाई समारोह की अध्यक्षता एएसपी संजय कुमार पांडे ने किया व मंच संचालन शिक्षाविद अनंत कुमार ने किया!

Previous Post Next Post