मैत्री क्रिकेट मैच में चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने रोटरी क्लब को हराया। Samastipur News

 ( झुन्नू बाबा )     


समस्तीपुर : भारत स्वक्षता मिशन अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कैंपेन स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता के तहत शहर के पटेल मैदान में सोमवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स ने मैत्री क्रिकेट मैच में रोटरी क्लब को 6 विकेट से पराजित कर स्वच्छता चमचमाती ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। 



इससे पूर्व मैच का विधिवत उद्घाटन नगर आयुक्त के.डी. प्रज्जवल ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. खेले गए निर्धारित 10 ओवर के मैच में रोटरी क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए। 


बल्लेबाज अजीत पाल के 33 एवं गिरिधर के 15 रनों की बदौलत 4 विकेट के नुकसान पर निर्धारित ओवर में 89 रनों का संघर्षपुर्ण स्कोर खड़ा किया. चैंबर ऑफ कॉमर्स के गेंदबाज अरशद, साजन, अमर एवं संदीप ने क्रमशः 1-1 विकेट चटकाए। 


89 रनों के जबाब में बल्लेबाजी करने उतरी चैंबर ऑफ कॉमर्स की टीम के अमर के 27, निखिल के  25 एवं राकेश कुमार छोटू के 14 रनों की बदौलत 9.1 ओवर में 4 विकेट खोकर 90 रन बना मैच जीत लिया. रोटरी क्लब के गेंदबाज गिरिधर, आकिब व राहुल ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। 


इस मैच में राजेश कुमार अकेला एवं सुभीत कुमार सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई। मौके पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि महापौर अनीता राम व नगर आयुक्त के डी प्रज्वल ने


 विजेता व उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की. मौके पर  डां. अमृता, डां कनू प्रिया, डां आर. के मिश्रा, डां आर.के. सिंह, डां विभास रंजन, विमल केडिया, उप नगर आयुक्त, नगर प्रबंधक रघुनाथ पासवान, स्वच्छता विवेक कुमार सहीत निगम के सभी वार्ड पार्षद मौजूद थें।

Previous Post Next Post