महिला ने दुष्कर्म का प्रयास कर रहे डॉक्टर का काटा लिंग। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर! ज़िले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर स्थित आरबीएस हेल्थ केयर में कार्यरत एक महिला कर्मी के साथ शराब के नशे में हेल्थ केयर के संचालक डॉक्टर संजय कुमार अपने दो सहयोगियों के साथ मिलकर दुष्कर्म का प्रयास किया, 



महिला कर्मी ने अपनी आबरू बचाने के लिए दुष्कर्मी डॉक्टर का ब्लेड से लिंग काट दिया और वहाँ से जान जोखिम में डालकर भागी और डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को इस घटना की सूचना दी, 


डायल 112 की टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए महिला से मिलकर घटना की जानकारी लेते हुए आरबीएस हेल्थ केयर पहुँचकर ज़ख़्मी डॉक्टर संजय कुमार संजू को हिरासत में लेकर उसका ईलाज़ कराने बीती रात में सदर अस्पताल में भर्ती कराया, 


पुलिस ने ईलाज़ के बाद दुष्कर्मी डॉक्टर संजय कुमार संजू बेगूसराय ज़िले के तेघड़ा थाना क्षेत्र के निवासी रामभजन सिंह के पुत्र को मुसरीघरारी थाना को सौंप दिया, 


मुसरीघरारी थानाध्यक्ष फैज़ुल अंसारी ने आरोपित डॉक्टर के निशानदेही पर दो अन्य आरोपी सुनील कुमार गुप्ता पे भहखन प्रसाद गुप्ता पतेहपुर थाना बलिगाँव ज़िला वैशाली एवं अवधेश कुमार पे राजेश्वर सिंह वाजितपुर सरसौना थाना बंगरा को गिरफ्तार कर अपने साथ मुसरीघरारी ले गए हैं, 


मुसरीघरारी पुलिस तीनो आरोपियों से पूछताछ कर रही है! वहीं इस मामले को लेकर सदर डीएसपी 1 संजय कुमार पांडेय ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि ज़िले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर स्थित एक निजी अस्पताल आरबीएस हेल्थ केयर के संचालक डॉ संजय कुमार संजू ने अपने दो सहयोगियों के साथ मिलकर शराब के नशे में अपनी महिला कर्मी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया है 


जिसे साहसी महिला ने अपनी आबरू बचाने के लिए अस्पताल में रखे ब्लेड से दुष्कर्मी डॉक्टर का लिंग काट दिया और वहाँ से जैसे तैसे भागी, और डायल 112 की टीम को इस घटना की सूचना देते हुए बताई की वो कहा पर है, 


उन्होंने बताया कि डायल 112 की टीम ने महिला को खोजकर मामले की जानकारी प्राप्त की फिर घटनास्थल पर पहुँचकर आरोपी डॉक्टर को हिरासत में लेकर पहले ईलाज़ के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया फिर ईलाज़ के बाद उसे मुसरीघरारी थाना को सौंप दिया, वही डायल 112 की टीम को घटनास्थल से शराब की बोतल एवं खून लगा हुआ डॉक्टर का कपड़ा बरामद किया है! इधर मुसरीघरारी पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है!

Previous Post Next Post