केंद्रीय कृषि विश्विद्यालय में हिंदी चेतना माह का समापन समारोह सम्पन्न। Samastipur News

( झुन्नू बाबा )


समस्तीपुर ! डॉ.राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में हिंदी चेतना माह का समापन समारोह कुलपति डॉ.पीएस. पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. संजय पंकज ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।



 समारोह की शुरुआत कुलपति डॉ.पीएस.पांडेय ने हिंदी भाषा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए की। उन्होंने कहा, "हिंदी हमारी मातृभाषा है जो हमारी संस्कृति और पहचान का प्रतीक है। उन्होंने कहा ‌कि हिंदी ने स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 


उन्होंने कहा कि हिंदी की विशेषता है कि वो सब को समाहित कर लेती है। हिंदी देश को एकता और अखंडता प्रदान करती है।मुख्य अतिथि डॉ. संजय पंकज ने अपने संबोधन में हिंदी साहित्य की विविधता और समृद्धि पर चर्चा की।



 उन्होंने कहा हिंदी भाषा ने हमेशा से हमारी सामाजिक और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने  राष्ट्र कवि दिनकर की पंक्तियों को उद्धृत किया और अपनी कई कविताओं से समा बांध दिया।


कार्यक्रम के दौरान निदेशक शिक्षा डा उमाकांत बेहरा, डीन फारेस्ट्री डॉ आर के झा, डीन बेसिक साइंस डॉ अमरेश चंद्रा, डीन टीसीए डॉ पीपी सिंह, डीन कम्युनिटी साइंस डॉ उषा सिंह एवं राजभाषा पदाधिकारी डॉ शंकर झा ने भी संबोधित किया और हिंदी की महत्ता पर अपने विचार रखे।



इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने हिंदी चेतना माह के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम के दौरान हिंदी चेतना माह के दौरान आयोजित सेमिनार, काव्य गोष्ठी, निबंध प्रतियोगिता और अन्य साहित्यिक गतिविधियों के विजेताओं को सम्मानित किया गया। 


समापन समारोह में निदेशक बीज डा डी के राय, डॉ महेश कुमार, डॉ राकेश मणि शर्मा, डॉ कुमार राज्यवर्धन समेत विभिन्न शिक्षक ,वैज्ञानिक एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post