जन सुराज प्रदेश इकाई की सूची हुई जारी,बिहार में सबसे युवा स्टेट वर्किंग कमिटी के सदस्य बने जमशेद आदिल। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर: रविवार को जन सुराज समस्तीपुर ज़िला कार्यालय में एनपी मंडल की अध्यक्षता में जन सुराज प्रदेश इकाई की सूची जारी की गई। प्रदेश की कमिटी को रिलीज़ करने मुख्य अतिथि के रूप में मुज़फ्फरपुर सकरा के पूर्व विधायक सुरेश चंचल भी भी मौजूद थे,



 समस्तीपुर ज़िला से कुल 106 लोग प्रदेश कमिटी में शामिल हैं। प्रदेश कमिटी की सूची में समस्तीपुर ज़िले से डॉ. भूपेंद्र यादव, राम बालक पासवान, बिहार में सबसे युवा स्टेट वर्किंग कमेटी में जमशेद आदिल सोनू को शामिल किया गया है,


राजकपूर सिंह, पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह, डॉ. जागृति ठाकुर, डॉ. दयाशंकर सिंह, विजय वात्सायन, ब्लॉक प्रमुख बिरजू साहू, डॉ. गोविंद कुमार, बड़ेलाल सहनी, आभा ठाकुर, डॉ. अनामिका यादव, डॉ. राजीव कुमार, सज्जन मिश्रा, पूर्व नगर निगम महापौर तारकेश्वर नाथ गुप्ता,


 कृष्ण कुमार लखोतिया, डॉ. बिंदेश्वर् राम, पूर्व ब्लॉक प्रमुख बुल्लु दास, पूर्व आईपीएस जितेंद्र मिश्रा,पंकज ज्योति, प्रेमनाथ महतो, गजेंद्र प्रसाद, सत्यनारायण यादव, प्रोफेसर रामाशीष यादव , संजू राय और बैद्यनाथ चौधरी समेत कई प्रभुत्व लोगों के नाम शामिल है।


जन सुराज़ में पूरे बिहार में सबसे युवा वर्किग कमिटी के सदस्य के रूप में समस्तीपुर के मथुरापुर निवासी हर दिल अज़ीज़ पूर्व सरपंच एवं पूर्व मुखिया सैयद अब्दुल करीम के पौत्र जमशेद आदिल सोनू को मनोनीत किया गया है, उनके मनोनयन पर ज़िले में खुशी की लहर दौड़ गई है!

Previous Post Next Post