पुलिस की बढ़ी कार्रवाई हथियार के साथ दो अपराधियों को दबोचा। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 


समस्तीपुर ! विभूतिपुर थाना की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो बाइक सवार को रोका इसी बीच दोनो भागने का प्रयास किया जिसे त्वरित कार्यवाही करते हुए दबोच लिया गया एवं तलाशी लिया गया जिसमें पुलिस को एक पिस्तौल एवं चार ज़िंदा कारतूस बरामद किया गया!



 इस मामले को लेकर रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी ने प्रेसवार्ता करते हुए बताई की पुलिस अधीक्षक  समस्तीपुर के दिशा-निर्देश में विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराधकर्मियों के गिरफ्तारी एवं अपराध की रोकथाम के लिए सधन छापामारी एवं तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। 


इसी दौरान बीती रात में थानाध्यक्ष, विभूतिपुर थाना के द्वारा दलबल के साथ खोकसाहा चौक और खदियाही के बीच सधन वाहन चेकिंग किया जा रहा था। उसी दौरान विपरीत दिशा से एक मोटरसाईकिल पर दो व्यक्ति सवार होकर आ रहे थे जो पुलिस बल को चाहन चेकिंग करते देखकर अपना मोटरसाईकिल घुमाकर भागने लगे। 


जिसे संदेह के आधार पर थानाध्यक्ष विभूतिपुर आनंद कश्यप के द्वारा उपस्थित दलबल के सहयोग से उक्त दोनो व्यक्तियों को मोटरसाईकिल सहित विधिवत दबोच लिया गया एवं नाम पत्ता पूछा गया तो उनहोने अपना-अपना नाम  01 प्रिन्स कुमार उम्र करीब 20 वर्ष पिता राम कुमार महतो ग्राम हरपुर एलौथ 02. सोनू कुमार उम्र करीब 27 वर्ष पिता शिलाकांत झा ग्राम सलेमपुर दोनो थाना मुसरीघरारी जिला समस्तीपुर बताये। 


दबोचे गए दोनो व्यक्तियो का विधिवत तलाशी लिया गया तो तालाशी के दौरान प्रिंस कुमार के पास से 01 देशी पिस्टल, 02 जिन्दा कारतूस एवं 02 मोबाईल तथा सोनू कुमार के पास से 02 जिन्दा गोली एवं 01 मोबाईल बरामद किया गया। 


 पुछताछ के दौरान दोनो अपराधकर्मियों के द्वारा कई सार्थक सुत्र दिया गया, जिसके आधार पर साक्ष्य संकलन करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी-

आनंद कश्यप थानाध्यक्ष विभूतिपुर,

पुलिस अवर निरीक्षक राहुल कुमार, विभूतिपुर थाना,सहायक अवर निरीक्षक विमल कुमार विभूतिपुर के अलावा अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे!

Previous Post Next Post