( झुन्नू बाबा )
समस्तीपुर ! सोमवार की रात्री में कल्याणपुर थाना क्षेत्र में हुए गोली कांड का सफल उद्दभेदन करते हुए कांड में संलिप्त एक अपराधी को 24 घंटे के अंदर किया गया गिरफ्तार एवं अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है!
प्रेसवार्ता करते हुए डीएसपी 2 विजय महतो ने बताया कि सोमवार की रात्री करीब 09:10 बजे सुनील कुमार चौधरी जो अपना दवा दुकान बंद कर घर जाने वाले ही थे कि गाँधी कुमार चौधरी, पिता राम किशोर चौधरी (2) हरिश्चन्द्र सहनी पिता अशेश्वर सहनी दोनो सा० भागीरथपुर, थाना-कल्याणपुर जिला-समस्तीपुर एवं तीन अन्य अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा गोली मारने की घटना की गई थी।
उससे संबंधित कल्याणपुर थाना कांड सं0-252/24, दिनाक 25.09.2024 धारा 308(3)/308(4)/115(2)/126(2) आर्म्स एक्ट जख्मी का पत्नी रूमा चौधरी के बयान पर दर्ज किया गया है।जिसमे पुलिस ने एक अपराधी हरिश्चंद्र सहनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, वही एक मोबाईल बरामद किया गया है!
गिरफ्तार अपराधी का अपराधिक इतिहास :- 1. कल्याणपुर थाना कांड सं0-239/19,धारा-324/341/754/427/448/504/506/34 भा०द०वि० एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम। छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी,विकास केशव,पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष, कल्याणपुर , मुकेश कुमार, थानाध्यक्ष, मथुरापुर,दीपक कुमार झा, अपर थानाध्यक्ष कल्याणपुर लालू कुमार मल्ला, कल्याणपुर संतोष कुमार, कल्याणपुर थाना शामिल थे!