पटना, सिवान, औरंगाबाद व मधेपुरा की टी क्वार्टर फाइनल में
राज्य स्तरीय बालिका अंडर 14 कबड्डी प्रतियोगिता का पांचवा दिन
( झुन्नू बाबा )
समस्तीपुर : शहर के पटेल मैदान के इंडोर हाॅल मे खेलें जा रहें राज्य स्तरीय विद्यालय बालिका अंडर-14 कबड्डी प्रतियोगिता के पांचवे दिन क्वार्टर फाइनल व प्री क्वार्टर मुकाबले खेले गए.
जिसमें पहले क्वार्टर फाइनल मैच में एकलव्य बिहार ने शानदार प्रदर्शन करतें हुए पश्चिम चम्पारण की टीम को एक तरफा मुकाबले में 59-11 से एंव दूसरे क्वार्टर में बेगूसराय की टीम ने बक्सर जिले की टीम को 51-18 से पराजित कर प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया।
खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन समस्तीपुर के संयुक्त तत्वाधान में चल रहें राज्य स्तरीय विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में सोमवार को पहले सत्र के प्री-क्वार्टर फाइनल में पश्चिम चंपारण ने अरवल को 48-33 से,
बक्सर ने सारण को 40-15 से, बेगूसराय ने दरभंगा को 54-14 से, पटना ने वैशाली को 50-7 से, औरंगाबाद ने मधेपुरा को 36-33 से, सिवान ने कैमूर को 49- 9 से एवं एकलव्य सेंटर ने भागलपुर को 56-11 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
वही लक्खीसराय को मधुबनी के विरुद्ध वाक ओवर लेकिन प्रतियोगिता के अंतिम आठ में अपना स्थान पक्का किया। प्रतियोगिता में मैचों का संचालन नेशनल रेफरी राणा रंजीत सिंह, अरूण कुमार, गया के आनंद शंकर तिवारी व प्रिंस कुमार, बक्सर के जयशंकर चौधरी,
पटना के अविनाश कुमार, दरभंगा की ज्योति कुमारी, बेगूसराय के नंदन कुमार एवं सहरसा के रविकुमार एवं जावेद सिद्दकी के द्वारा किया गया. जिला खेल विभाग के अनुसार अन्य सेमीफाइनल एंव फाइनल मुकाबला व पुरस्कार वितरण समारोह मंगलवार को होगा।