भागलपुर, सिवान व एकलव्य बिहार की टीम टूर्नामेंट के लीग राउंड के तीसरे चक्र में। Samastipur News


राज्य स्तरीय विद्यालय बालिका अंडर-14 कबड्डी प्रतियोगिता का तीसरा दिन

                     ( झुन्नू बाबा )

समस्तीपुर:  खेल विभाग बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन समस्तीपुर के संयुक्त तत्वाधान में शहर के पटेल मैदान स्थित इंडोर हॉल में खेलें जा रहें राज्य स्तरीय विद्यालय बालिका अंडर-14 कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन भागलपुर, एकलव्य,



 सिवान, भोजपुर व बक्सर की टीम ने अपने-अपने लीग मुकाबला जीत कर अगले राउंड में अपना स्थान पक्का किया। दर्शकों से खचाखच भरे इंडोर हॉल में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच तीसरे दिन खेले गए मुकाबले में पश्चिमी चंपारण ने सुपौल


 को 17-10 से, सिवान ने मोतिहारी को 48-8 से, कटिहार ने कैमूर को 35-8 से, एवं किशनगंज ने सीतामढ़ी जिले की टीम को 32-29 से पराजित कर प्रतियोगिता के अगले चक्र में प्रवेश किया। इसी तरह लखीसराय ने दरभंगा को 29-15 से, भोजपुर ने अररिया को 52-9 से,


 बक्सर ने जमुई को 42-10 से, एवं जहानाबाद ने सहरसा को 48-7 से हराकर लीग मुकाबले के दूसरे राउंड में स्थान पक्का किया. वही लीग राउंड के दूसरे चक्र में मधेपुरा ने नालंदा को 69-10 से, भागलपुर ने मेजबान समस्तीपुर को 46-09 से,


 एकलव्य बिहार की टीम ने गोपालगंज को 57-11 से पराजित कर प्रतियोगिता के लीग राउंड के तीसरे चक्र में प्रवेश किया। इन सभी मुकाबले में नेशनल रेफरी राणा रणजीत सिंह व अरुण कुमार कुमार के नेतृत्व में गया के आनंद शंकर तिवारी व प्रिंस कुमार, 


बक्सर के जयशंकर चौधरी व मोनू ओझा, पटना के अविनाश कुमार व ऋषिकेश एवं सुभाष कुमार, दरभंगा की ज्योति कुमारी, बेगूसराय के नंदन कुमार, सहरसा के रवि कुमार, 


जावेद सिद्दीकी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। मौके पर जिला खेल पदाधिकारी आकाश,एंव जिला कबड्डी संघ के राजीव मिश्रा, सहायक वरुण कुमार सिंह, शिक्षक सुभीत कुमार सिंह जितेंद्र कुमार, राजीव तिवारी, राहुल कुमार, रजनीश कुमार पाण्डेय, उमेश कुमार सहित कई खेल शिक्षक मौजूद थे।

Previous Post Next Post