हर किसी को बेहतर स्वास्थ्य की गारंटी है आयुष्मान भारत योजना: नित्यानंद। Samastipur News

 ( झुन्नू बाबा )


समस्तीपुर ! आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के छह वर्ष पूरे होने व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 74 वें जन्मदिन पखवाड़ा के मौके पर सोमवार को सेवा सप्ताह का आयोजन किया गया। 



प्रखंड अंतर्गत मऊ बाजार स्थित समाजसेवी कुंदन सिंह के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न चिकित्सकों द्वारा सैकड़ों मरीजों का मुफ्त इलाज व दवा का वितरण किया। लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का खूब लाभ उठाया। 


मौके पर आयोजित आयुष्मान कार्ड निर्माण शिविर के दौरान केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभुकों के बीच आयुष्मान कार्ड का वितरण किया।


 शिविर को संबोधित करते हुए केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना हर किसी को बेहतर स्वास्थ्य की गारंटी है। कहा कि प्रधानमंत्री सबका साथ सबका विकास का ख्याल रखते है। 


अब तक आयुष्मान कार्ड समाज के वंचित वर्ग के लोगों के लिए ही बनाया जाता था। लेकिन आज से आयुष्मान कार्ड का लाभ सभी बुजुर्गों को मिलेगा। जिन पुरुषों की आयु 70 साल और जिन महिला की उम्र 60 साल हो गई है। उन सभी का कार्ड बनेगा।


 पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल की चर्चा करते हुए कहा कि आज पूरे विश्व में भारतीय नेतृत्व का डंका बज रहा है। 


कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि बिहार में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पात्र लाभार्थियों में से 13.22 लाख लोगों ने उपचार की सुविधा प्राप्त की है। चिकित्सा में अबतक 1624 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।


उन्होंने कहा कि इस योजना में शामिल किए गए 70 साल या उससे अधिक उम्र वाले लगभग 50 लाख लाभुकों के कार्ड बनने की प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू होगी। प्रदेश में 1.21 करोड़ परिवारों के 3.60 करोड़ पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड जारी किए गए हैं। 


कार्ड बनाने में बिहार देश में तीसरे पायदान पर है। यहां पात्र लाभार्थियों की संख्या 8.50 करोड़ के करीब है। इससे पूर्व यूथ बिग्रेड टीम के कुंदन सिंह, पीएस लाला,गोपाल यादव, संदीप पाठक, पंकज गारा, नवीन साह, रूपेश सिंह आदि ने मंत्री का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। 


मौके पर विधान पार्षद तरुण कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष राम सुमिरन सिंह, अनिल कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, विमला सिंह, जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, सत्यवंत कुमार चौधरी, प्रकाश सिंह पिंटू, संतोष कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह, अमित जायसवाल, एसडीओ प्रियंका कुमारी,बीडीओ महताब अंसारी, थानाध्यक्ष फिरोज आलम, आयुषमान भारत योजना की जिला कार्यक्रम समन्वयक कंचन माला,यूथ बिग्रेड टीम के कुंदन सिंह, पीएस लाला,गोपाल यादव, संदीप पाठक, पंकज गारा, नवीन साह, रूपेश सिंह आदि उपस्थित रहें।

Previous Post Next Post