तत्कालीन डीएम व एसपी ने ज़िले को भयमुक्त बनाये रखने के लिए 6 मोस्ट वांटेड अपराधियों को किया ज़िलाबादर। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर ! डीएम योगेंद्र सिंह ने एसपी विनय तिवारी के द्वारा भेजे गए प्रस्ताव का अनुमोदन करते हुए जिले के छह अपराधियों के विरुद्ध सीसीए लगाने की स्वीकृति प्रदान करते हुए उन्हें जिलाबदर कर दिया है।



 डीएम ने यह कार्रवाई जिले में शांतिपूर्ण, भयमुक्त वातावरण एवं लोक व्यवस्था बनाए रखने व अपराधियों गतिविधियों पर अंकुश लगाने को लेकर बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 2024 की धारा-3 के तहत की है।


 इसके तहत मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के खरीदाबाद मगरदही निवासी महेश्वर राय के पुत्र शत्रुघ्न राय को वैशाली जिला बदर किया गया है। उन्हें हर रोज वैशाली सदर थाने में अपनी हाजिरी बनाना होगा। 


वहीं शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के दसैत के स्व. राजेंद्र राय के पुत्र पप्पू कुमार राय को असामाजिक तत्व मानते हुए वैशाली जिला बदर किया गया है। वारिसनगर थाना क्षेत्र के बाबूपुर निवासी विपिन राय के पुत्र अखिलेश कुमार को बेगूसराय जिला बदर किया गया है। 


मथुरापुर थाना क्षेत्र के सारनी निवासी संजय राय के पुत्र राहुल कुमार को बेगूसराय जिला बदर किया गया है। वहीं मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के दुमैनी के स्व. रामदास पासवान के पुत्र अमीरलाल पासवान को वैशाली जिला बदर किया गया है। 


नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर निवासी मुरलीलाल के पुत्र अभिषेक कुमार को वैशाली जिला बदर किया गया है। इन सभी अपराधियों को 15 नवंबर 2024 तक जिला बदर किया गया है और उन्हें जिला बदर किए गए जिले के सदर थाना में हर रोज सुबह 10 बजे अपनी हाजिरी बनाने का आदेश दिया गया है। 


वहीं जिला बदर किए गए सभी अपराधियों को शैक्षणिक संस्थान, धार्मिक स्थल, मेला, हाट बाजार, सिनेमा घर व मनोरंजन स्थल के 500 मीटर की दूरी बनाए रखने का आदेश देते हुए इसका पालन कराने को लेकर सभी संबंधित थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है।

Previous Post Next Post