ज़िले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर !78वें  स्वतंत्रता दिवस समस्तीपुर में बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया, समस्तीपुर के ऐतिहासिक एस राघवन मैदान में ज़िले के प्रभारी मंत्री सह ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने झंडोत्तोलन किया, इस अवसर पर स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, विधान पार्षद डॉ तरुण कुमार, वीरेंद्र पासवान, ज़िला परिषद अध्यक्ष खुशबू कुमारी, नगर निगम की मेयर अनिता राम, जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी, अपर समाहर्त्ता अजय कुमार तिवारी, सदर एसडीओ दिलीप कुमार, एएसपी संजय कुमार पांडे, ट्राफिक डीएसपी आशीष राज, मुख्यालय डीएसपी केके दिवाकर, समेत दर्ज़नो पदाधिकारी उपस्थित थे! इस दौरान प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने परेड का मुआयना किया,, एवं परेड की सलामी ली!



 वही डीआरएम कार्यालय के प्रांगण में डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने झंडोत्तोलन किया, इस अवसर पर उन्होंने आरपीएफ के द्वारा परेड की सलामी ली, वहीं उन्होंने तीन दिव्यांग कर्मचारियों के बीच मोटेराईज़ ट्राय साईकल का वितरण किया है,



 मौके पर ईसीआरकेयू यूनियन के मंडल मंत्री केके मिश्रा, समेत सभी शाखा अधिकारी मौजूद थे, दूसरी ओर अनुमंडलाधिकारी दिलीप कुमार के आवासीय परिसर में झंडोत्तोलन किया गया, मौके पर एएसपी संजय कुमार पांडे, नगर आयुक्त केडी, प्रज्वल, एनडीसी प्रियंका प्रियदर्शी, समेत कई पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे, 



बतादें की एएसपी संजय कुमार पांडे के आवासीय परिसर में झंडोत्तोलन किया गया, मौके पर अनुमंडलाधिकारी दिलीप कुमार, नगर आयुक्त केडी, प्रज्वल, समेत दर्ज़नो पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे!



इधर यातायात थाना परिसर में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सुनील कांत सिन्हा ने झंडोत्तोलन किया,



 मौके पर नगर थाना में पदस्थापित अपर थानाध्यक्ष प्रताप कुमार सिंह, एसआई आनंद शंकर गौरव, पम्मी तिवारी, अर्चना कंचन, परवीन कुमार, मुफस्सिल थाना के राकेश कुमार शर्मा, आदि पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे!

Previous Post Next Post