युवक की हत्या मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को दबोचा। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर ! रोसड़ा थाना क्षेत्र के ब‌ट्ठा डुमरा चौर में अज्ञात अपराधकर्मियो के द्वारा सुरजीत कुमार पे० रामसगुन महतो गाँव छ‌पट्टी थाना चेरिया बरियारपुर जिला बेगूसराय को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिस संबंध में रोसड़ा थाना कांड सं0-144/24 दिनांक-25.06.2024 धारा-302/201 भा०द०वि० एवं 25 (1-ची)ए/26/27/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया था! 



इस मामले पर प्रेसवार्ता करते हुए डीएसपी सोनल कुमारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हत्याकांड के उद्‌भेदन व संलिप्त अपराधकर्मियो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर विनय तिवारी के द्वारा एसआईटी का गठन किया गया था।


 एसआईटी के द्वारा तकनीकि अनुसंधान व मानवीय आसूचना के आधार पर संदिग्ध 01. प्रशांत कुमार पिता सकलदेव यादव ग्राम मर्राजीव थाना रोसड़ा जिला समस्तीपुर, 02. सुशील कुमार महतो पिता राजा राम महतो ग्राम खैरा थाना रोसड़ा 03. प्रभाकर कुमार पिता विजय कुमार ग्राम मब्बी थाना रोसड़ा जिला समस्तीपुर को गिरफ्तार कर पुछताछ किया गया तो इन लोगो के द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है।


 पुछताछ के दौरान यह बात प्रकाश में आयी है कि सुशील कुमार महतो तथा अरुण कुमार पिता रामसुन्दर महतो ग्राम गोरियारी अहिलवारी थाना हसनपुर जिला समस्तीपुर के द्वारा सुरजीत कुमार के हत्या करने हेतु प्रशांत कुमार को एक लाख रुपया का सुपारी दिया गया था। 


जिसके बाद प्रशांत कुमार के द्वारा प्रभाकर कुमार से सम्पर्क कर उससे यह घटना करने के लिए एक पिस्टल एवं गोली लिया गया तथा घटना की तिथि 23.06.24 को प्रशांत कुमार के द्वारा अपने दोस्त गुलशन कुमार पिता सुशील यादव ग्राम महुली थाना रोसड़ा जिला समस्तीपुर के साथ मिलकर सुरजीत कुमार को फोन करके दुकान के लिए जमीन दिखाने की 


बात बोलकर उनको खोदावंदपुर से बुलाया गया तथा रोसड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम ढ‌ट्ठा में यह घटना को अंजाम दिया गया था! तथा शेष बचे अभियुक्त के गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जारी है। पुछताछ के कम में इनलोगो के द्वारा और भी कई सार्थक सुत्र दिया गया है, 


जिसके आधार पर अनुसंधान एवं साक्ष्य संकलन करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में शामिल पदाधिकार,मुकेश कुमार मंडल, थानाध्यक्ष, रोसड़ा थाना,अजीत कुमार, डीआईयू,शाखा समस्तीपुर

अफताब आलम, अपर थानाध्यक्ष रोसड़ा,सुरज कुमार, रोसड़ा थाना आदि शामिल थे !

Previous Post Next Post