शराब कारोबारी पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद वार्ड सदस्य के घर फायरिंग। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

पीड़ित वार्ड सदस्य ने एसपी से मिलकर किया था न्याय की गुहार

समस्तीपुर ! ज़िले के हलई थाना क्षेत्र के जोड़पुरा निवासी वार्ड सदस्य मनोहर कुमार ने अपने क्षेत्र में शराब के कारोबार का किया विरोध तो शराब कारोबारियों ने हथियार से लैश होकर उनके आवास पर हमला बोल दिया व मनोहर कुमार को पिस्तौल के बट से जमकर पीटा



 इतने से भी संतोष नही हुआ तो जाते जाते उनपर चाकू से वार कर गम्भीर रूप से ज़ख़्मी कर दिया था,परिजनों ने ज़ख़्मी अवस्था में मनोहर कुमार को ईलाज़ के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया था, 


और घटना की सूचना हलई थाना को दिया, घटना के एक सप्ताह बीत जाने के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज तो किया पर कोई कार्रवाई अब तक नही किये जाने से डर के साये में पीड़ित परिवार जीवन जीने को बाध्य हैं!


 इतना ही नहीं सभी आरोपितों ने हार्वे हथियार से लैश होकर पीड़ित परिवार के घर जाकर धमकी देते हैं कि केस उठाने के लिए नही तो इस बार जान से मारने की धमकी देकर चला गया है!


 बुधवार को आरोपित शराब कारोबारियों ने उनके घर पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है, शराब कारोबारियों को पुलिस का ख़ौफ़ नही है तभी तो उन्होंने पीड़ित के घर जाकर फायरिंग की घटनाओं को अंजाम दिया है,


 पीड़ित परिवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि कहीं न कहीं शराब कारोबारियों को पुलिस का संरक्षण प्राप्त है! बतादें की पीड़ित परिवार ने मंगलवार को एसपी विनय तिवारी से मिलकर एक आवेदन दिया था और बुधवार की सुबह फायरिंग की गई है!


 महज़ खानापूर्ति के लिए हलई पुलिस को घटनास्थल पर जाँच के लिए भेजा है! पीड़ित परिवार ने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई घटना घटित होता है तो इसकी पूरी जवाबदेही पुलिस प्रशासन की होगी!

Previous Post Next Post