झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! बीते 17 अगस्त को विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र में सोशल मिडिया पर एक विडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक दाढ़ी वाले व्यक्त्ति को कुछ व्यक्तियों के द्वारा गाय मांस के तस्करी का आरोप लगाकर मारपीट किया जा रहा था।
थानाध्यक्ष के द्वारा सत्यापन पश्चात् पाया गया कि यह विडियो विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मऊ बाजार स्थित लंगड़ा ढ़ाला के पास की है तथा दाढ़ी वाला व्यक्ति मो० सर्जुलुम कुरैशी पे० मो० युसुफ कुरैशी सा० रहीमाबाद थाना एनएच बंगरा जिला समस्तीपुर है,
जिसे वहाँ के अज्ञात ग्रामीणों के द्वारा गाय तस्करी का आरोप लगाकर मारपीट कर जख्मी कर दिया गया है। थानाध्यक्ष के द्वारा मामले पर संज्ञान लेते हुए अपने स्वलिखित बयान के आधार पर
अज्ञात लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया तथा विडियों के आधार पर मामले में संलिप्त लोगों की पहचान करते हुए दी व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार किये गए बदमाशों में रौशन कुमार झा पे० मिथिलेश झा ग्राम शेरपुरएवं राजा पे० नरेश महतो सा० मऊ बाजार दोनों थाना विद्यापतिनगर जिला समस्तीपुर है!
छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी नीरज तिवारी, पुलिस निरीक्षक, दलसिंहसराय अंचल फिरोज आलम, थानाध्यक्ष विद्यापतिनगर पुअनि उमेश यादव, प्रभारी क्यूआरटी दलसिंहसराय एवं पीटीसी राकेश कुमार, विद्यापतिनगर थाना समस्तीपुर!