ट्रैकमैन गोली कांड के विरोध में ईसीआरकेयू ने निकाला कैंडल मार्च। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर ! बुधवार को गेंट संख्या 14A (रक्सौल-रामगढ़वा के बीच) कार्यरत ट्रैकमैन मो0 अंसारुल हक को रात्री डयूटी के दौरान अपराधीयों के द्वारा जान मारने के नियत से गोली मार दी गई। 



इसके विरोध में गुरुवार की संध्या ईसीआरकेयू के नेतृत्व में कैन्डल मार्च निकाला गया, जिसमें सैकडो रेल कर्मचारियों ने भाग लिया। मंडलमंत्री केके मिश्रा ने इस बाबत प्रशाशन को चेतावनी दी कि रेल कर्मचारियों की सुरक्षा यदि प्रशाशन नही मुहईया कराती है


 तो समस्त रेल कर्मचारी उग्र प्रर्दशन करने के लिए बाघ्य होंगे। उन्होने जल्द से जल्द कार्यवाही करते हुए धटना में संलिप्त अपराधियों के गिरफतारी की मांग की। 


कार्यकर्म को संबोधित करते हुए मंडलमंत्री श्री मिश्रा ने कहा की आय दिन रात्री डियूटी में जाने वाले लोको पायलट, स्टेशन मास्टर, ट्रैन मैनेजर, वाणिजय कर्मचारी एवं महिला कर्मचारी छिनतई की घटनाओं की शिकार होते आ रही है ये एक चिंता का विषय है।


इस कैन्डल मार्च का संचालन सहायक महामंत्री सह मंडलमंत्री केके मिश्रा ने किया। साथ ही केन्द्रीय संगठन मंत्री मनोज कुमार, सुर्यभुषण मिश्रा, शाखा सचिव आरएन झा, अमरजीत कुमार, राज कुमार, अनिल कुमार, शुशील कुमार, अजय शर्मा, सतीश चन्द्रा, मों0 जहागीर, मनीष कुमार, अमरेन्द्र मिश्रा, आशिष मोहन सहाय, देवाशिष भद्र चन्द्रभुषण राय, इन्द्रजीत कुमार ईश्वर, सुधीर कुमार, अविनाश कुमार, सुमन कर्ण, रंजन कुमार, दुषयंत कुमार, संतोष कुमार, सतीष चौधरी, विजय कुमार राय सहित  सैकडो रेल कर्मचारी ने भाग लिए।

Previous Post Next Post