बिहार के सिवान में जुलूस के दौरान एक युवक की हत्या हो गई व एक अन्य के घायल होने की खबर सामने आई है, यह घटना बड़हरिया थानाक्षेत्र के विशमरापुर गांव में हुई,
मृतक की पहचान विनय गिरि के रूप में हुई है जबकि घायल युवक का नाम सलमान गद्दी है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सिवान बड़हरिया मुख्य पथ को जाम करके आगजनी की.
बिहार में सिवान के बड़हरिया थानाक्षेत्र में रविवार की देर रात जुलूस के दौरान एक युवक की हत्या कर दी गई, जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया.
मृत युवक माधोपुर विपिन गिरि का बेटा विनय गिरि बताया जा रहा है, जबकि घायल बाहरन गद्दी का बेटा सलमान गद्दी है.
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सिवान बड़हरिया मुख्य पथ को जाम कर आगजनी कर दी, इससे आवागमन पूरी तरह बाधित है.
बताया,जाता है कि हत्या जुलूस के दौरान गोपालगंज के मांझा थाना क्षेत्र के विशमरापुर गांव में हुई है.