सदर एसडीओ ने किया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर ! सदर एसडीओ दिलीप कुमार ने रविवार सुबह सदर अस्पताल का औरचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान डॉक्टर तो उपस्थित मिले पर कुछ एएनएम व कर्मी अपनी ड्यूटी से गायब मिली। जिसको लेकर अस्पताल प्रबंधन को कारण पूछने का निर्देश जारी किया गया है,



 निरीक्षण के दौरान सदर एसडीओ हाल ही में मापी कराए गए सदर अस्पताल की जमीन को जल्द से जल्द बाउंड्री वॉल करने का निर्देश दिया। वह स्थल पर जाकर देखा तो कार्य शुरू नहीं हो पाया था जिसे जल्द पूरा करने को कहा है। जल जमाव को दूर करने और डेंगू वार्ड जल शुरू करने का भी दिया निर्देश 


निरीक्षण के दौरान पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी सदस्य अस्पताल में कई भवनों का निर्माण चल रहा है जिस कारण सामान जहां-तहाँ पड़ा हुआ है जिससे कि जल जमाव की समस्या हो रही है,


निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद ड्रेनेज सिस्टम को बेहतर किया जाएगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जल्द ही सदर अस्पताल में डेंगू वार्ड शुरू हो जाएगा जहां प्रॉपर रूप से डॉक्टर और कर्मी की तैनाती की जाएगी। 


एसडीओ ने बताया कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधा लोगों को मिले इसके लिए डीएम के द्वारा उन्हें निर्देशित किया गया था जिस कारण वह सदर अस्पताल जांच करने के लिए पहुंचे थे।।मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक विश्वजीत रामानंद मौजूद थे !

Previous Post Next Post