शिक्षक की भूमिका में दिखे एसडीएम, छात्र छात्राओं को पढ़ाया फिजिक्स। Samastipur News

 ( झुन्नू बाबा )


समस्तीपुर ! प्रभावती रामदुलारी इंटर विद्यालय कर्पूरीग्राम में गुरुवार को एसडीएम समस्तीपुर दिलीप कुमार ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय में शिक्षक की उपस्थिति एंव छात्र उपस्थिति पंजी को देखा. तत्पश्चात क्लास नवम एवं दशम बालक बालिका वर्ग कक्ष में बच्चों से उसके पूर्व ज्ञान को परखा. 



उन्होंने बच्चों से उनके विषयों के सवाल जवाब करते हुए कठिन विषय के बारे में जानकारी ली उसके बाद फिजिक्स विषय में उन्होंने लगभग आधे घंटे तक पढाया.इसके बाद एसडीएम ने छात्र छात्राओं की उपस्थिति एवं गुणवत्ता को लेकर प्रभारी प्रधानाध्यापक को कई आवश्यक निर्देश भी दिये, मौके पर सुभीत कुमार सिंह, प्रभारी किरण झा, कृति किरण, संजीव नयन, डॉ ओम प्रकाश दास, तरुण कुमार झा, धीरज कुमार, एवं संजीव कुमार महतो आदि शिक्षक उपस्थित थे !

Previous Post Next Post