रक्तदान एक सामाजिक जिमेदारी के साथ जीवन बचाने का महत्वपूर्ण कार्य भी है! डॉ नागमणि राज। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर ! सदर अस्पताल समस्तीपुर एवं पिरामल स्कूल ऑफ लीडरशिप के संयुक्त प्रयास से 12 अगस्त 2024 को एक महत्वपूर्ण रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और जरूरतमंदों के लिए रक्त संकलन करना था।



 यह शिविर सदर अस्पताल के रक्त बैंक में आयोजित किया गया, जहां क्षेत्र के अनेक रक्तदाता अपनी सेवा देने के लिए एकत्रित हुए। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में उपाधीक्षक डॉ. नागमणि राज, डॉ. गिरीश कुमार, डॉ. इशरत परवीन,और रक्त बैंक के समस्त स्टाफ ने अपनी उपस्थिति से इस आयोजन को गौरवांवित किया।


 कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. नागमणि राज के द्वारा किया गया। उद्घाटन के दौरान उन्होंने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, "रक्तदान न केवल एक समाजिक जिम्मेदारी है, बल्कि यह जीवन बचाने का एक महत्वपूर्ण कार्य भी है।



 इस कार्यक्रम को सफल बनाने में  पिरामल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, जो लगातार ऐसे सार्थक प्रयास करती रहती है।" उन्होंने आगे कहा कि पिरामल के प्रयासों से ही इस प्रकार के आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हो पाते हैं


 और समाज में जागरूकता फैलाने में मदद मिलती है।शिविर के दौरान उपस्थित सभी डॉक्टरों ने रक्तदान के स्वास्थ्य लाभ और सामाजिक महत्व के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने रक्तदान को एक महान सेवा बताते हुए सभी को नियमित रूप से रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। 


डॉक्टरों ने यह भी बताया कि कैसे एक यूनिट रक्त कई जिंदगियों को बचा सकता है, और उन्होंने सभी उपस्थित लोगों से इस पुनीत कार्य में भाग लेने का आह्वान किया। पिरामल स्कूल ऑफ लीडरशिप के सभी साथियों ने भी इस आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई और अपने समाजिक दायित्व का निर्वहन किया। 


शिविर के दौरान उन्होंने लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया और इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अपने हर संभव प्रयास किए।इस रक्तदान शिविर में कुल मिलाकर कई यूनिट रक्त संकलित किए गए, जो आपातकालीन स्थितियों में जरूरतमंद रोगियों के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन साबित होगा। 


यह शिविर सभी के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन करने के लिए एक प्रेरणा स्रोत बना। मौके पर ब्लड बैंक के दिलीप कुमार, सुशील कुमार, धीरज कुमार, दीपक कुमार,सुशांत कुमार, कुमारी निशा, निशु कुमार, खुशबू कुमारी, पिरामल फाउंडेशन के अनुराग कुमार, लकी कुमार, प्रिया कुमारी, आकाश कुमार एवं अभय कुमार, वही एचडीएफसी बैंक के विकास कुमार सिंह, सोनम कुमारी एवं शुभम कुमार उपस्थित थे!

Previous Post Next Post